सुशांत सिंह राजपूत मामला आजकल ड्रग्स को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत को ड्रग्स दिए जिनसे उनके मानसिक हालात खराब हुए. हालांकि इस मामले में रिया का पक्ष आना अभी बाकी है. बॉलीवुड और ड्रग्स का रिश्ता पुराना रहा है. हालांकि कई सितारे ऐसे भी रहे हैं जो ड्रग्स की दुनिया से कभी उबर नहीं पाए. लेकिन ऐसे भी कई सितारे रहे हैं जिन्होंने ड्रग्स और शराब के मायाजाल से खुद को आजाद करने में कामयाबी पाई है.
संजय दत्त बॉलीवुड के ड्रग किंग कहे जा सकते हैं. अमेरिका में जब उनका इलाज हो रहा था तो डॉक्टर्स ने उन्हें ड्रग्स की लिस्ट थमाई थी और संजय ने उन सभी ड्रग्स पर चेक किया था क्योंकि संजय ने सभी ड्रग्स किए हुए थे. वे अपनी शुरुआती फिल्मों में सेट पर पूरे सेट रहते थे. हालांकि अमेरिका में इलाज के बाद संजय ने शानदार वापसी की और जबरदस्त बॉडी भी बनाई और उन्हें एहसास हो गया था कि जिंदगी से बड़ा नशा कोई नहीं है.
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह को सफलता सर चढ़कर बोलने लगी थी और वे ड्रग्स और शराब के एडिक्ट हो गए थे. इसके बाद से ही हनी सिंह के सॉन्ग्स आने बंद हो गए थे और वे रिहाब सेंटर भी गए थे. हालांकि हनी सिंह ड्रग्स से जंग जीतकर वापसी कर चुके हैं और अपने म्यूजिक करियर पर ध्यान दे रहे हैं.
फरदीन खान ने कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन वे एक एक्टर के तौर पर स्थापित होने में नाकाम रहे. साल 2001 में उन्हें कोकेन के साथ पकड़ा गया था हालांकि उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया था. इसके बाद से फरदीन का कभी ड्रग्स केस में नाम नहीं आया है.
मनीषा कोईराला जब अपने करियर की ऊंचाईयों पर थीं तब उन्हें ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने पति सम्राट दहल के साथ रिश्ते खराब होने के चलते वे एडिक्शन का शिकार होने लगी थीं. मनीषा ने ना केवल एडिक्शन से छुटकारा पाया बल्कि उन्होंने कैंसर को भी मात दी. वे कुछ समय पहले फिल्म संजू में भी नजर आई थीं.
90 के दौर में पूजा भट्ट बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं. पूजा ने एक्ट्रेस के बाद डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया. उन्होंने बताया था कि वे शराब की एडिक्ट हो चुकी थी हालांकि अपने पिता के एक मैसेज के बाद उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल के बारे में फिर से सोचना शुरू किया था. उन्होंने कहा था कि शराब आपकी शामों को रंगीन करने के लिए मौजूद थी. सोसाइटी भी इस ड्रग को स्वीकार करता है. चाहे आपकी फिल्म हिट हो या फ्लॉप, शराब हर जश्न में मौजूद थी. हालांकि जब वे उम्र के चौथे दशक में प्रवेश कर गई तो उन्हें एहसास हुआ कि वे इस एडिक्शन के चलते काफी कुछ खो रही हैं और उन्होंने शराब छोड़ दी थी.
प्रतीक बब्बर ने बताया था कि वे 13 साल की उम्र से ड्रग्स कर रहे थे. प्रतीक की मां स्मिता पाटिल का बचपन में ही देहांत हो गया था और अपने पिता के साथ खराब रिश्तों के चलते वे ड्रग्स की तरफ मुड़ गए थे और उन्होंने काफी हार्ड ड्रग्स भी किए थे. हालांकि साल 2017 में प्रतीक रिहाब से बाहर आए थे और उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और बेहतरीन बॉडी भी बना ली है.