scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वेब सीरीज बनाएंगे धोनी, जानें फिल्मों में काम कर चुके क्रिकेटर्स के बारे में

एम एस धोनी
  • 1/9

एम एस धोनी हाल ही में एक पौराणिक साइंस फिक्शन वेबसीरीज के चलते चर्चा में हैं. इस सीरीज को एक ऐसी किताब से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है जो अभी तक पब्लिश भी नहीं है और जिस लेखक ने ये किताब लिखी है ये उनकी पहली रचना है. हालांकि धोनी अपने इसी एक्सपेरिमेंटल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ये एक अघोरी की कहानी होगी जो एक द्वीप पर हाई-टेक सुविधाओं के बीच फंस गया है. धोनी भले ही वेबसीरीज के निर्माण में मशगूल हो गए हों लेकिन उनसे पहले कई क्रिकेटर्स फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. 

सलिल अंकोला
  • 2/9


90 के दशक में फास्ट बॉलर के तौर पर टीम इंडिया के लिए खेल चुके सलिल अंकोला ने टीवी सीरियल्स में काम किया है. वे चाहत और नफरत नाम के टीवी शो में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा कुरुक्षेत्र और चुरा लिया है तुमने नाम की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. सलिल ने उसी मैच में डेब्यू किया था जिसमें महान बल्लेबाज सचिन ने अपना डेब्यू किया था. 
 

कपिल देव
  • 3/9


साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिलदेव भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में गिने जाते हैं. हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों में कैमियो रोल निभा चुके हैं. कपिल देव सलमान और अक्षय स्टारर फिल्म मुझसे शादी करोगी, नसीरुद्दीन शाह स्टारर इकबाल और फिल्म स्टंप्ड में कैमियो रोल कर चुके हैं. 
 

Advertisement
अजय जडेजा
  • 4/9

अजय जडेजा 90 के दौर में भारत के अहम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे. हालांकि मैच फिक्सिंग स्कैंडल में उनका नाम आने के बाद उनका करियर खत्म हो गया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया और साल 2003 में फिल्म खेल में नजर आए. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इसके बाद जडेजा क्रिकेट कमेंट्री करने लगे.
 

सचिन तेंदुलकर
  • 5/9

सचिन तेंदुलकर अपनी ही लाइफ में बनी फिल्म में अपना रोल करते नजर आए थे. फैंस के बीच इस मूवी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था. 

युवराज सिंह
  • 6/9

भारतीय टीम के सुपरस्टार बनने से पहले युवराज सिंह पंजाबी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं. युवराज के पिता योगराज सिंह ने भी पंजाबी फिल्मों में काम किया है और क्रिकेट भी खेला है उन्होंने ही अपने बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया था.
 

सुनील गावस्कर
  • 7/9


70 के दशक में भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाने वाले सुनील गावस्कर ने भी फिल्मों में काम किया है. सुनील साल 1988 में फिल्म मालामाल में नजर आए थे. इस फिल्म में गावस्कर ने कैमियो किया था. वहीं इस फिल्म में लीड भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने निभाई थी. सुनील अब ज्यादातर कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं. 

ब्रेट ली और प्रीति जिंटा
  • 8/9

ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर ब्रेट ली इंडो ऑस्ट्रेलियन फिल्म अनइंडियन में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में उनके साथ तनिष्ठा चटर्जी, सुप्रिया पाठक और आकाश खुराना जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म के कई हिस्सों को सिडनी में शॉट किया गया था. ब्रेट ली ने इस फिल्म में मेन लीड की भूमिका निभाई थी.  इसके अलावा भी ब्रेट ली बेब नाम की फिल्म में काम कर चुके हैं. 

शेन वार्न
  • 9/9

शेन वार्न अब तक किसी फिल्म में नहीं दिखे हैं लेकिन उनकी जिंदगी पर फिल्म बनने को लेकर कई खबरें आती रही हैं. शेन ने भी इच्छा जताई है कि वे किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं. वही शेन की रंगीन लाइफस्टाइल के चलते उन पर बनने वाली फिल्म भी जबरदस्त चर्चा में है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement