scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पर्दे पर भी कंगना के बागी तेवर, ये किरदार हैं एक्ट्रेस के क्वीन बनने के सबूत

कंगना रनौत
  • 1/7

कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और वे अपने तेजतर्रार अंदाज के चलते अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना की एक अलग छवि उभर कर आई है. हालांकि कंगना शुरुआत से ही फाइटर रही हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में भी लीक से हटकर कई रोल निभाए हैं. जानते हैं एक्ट्रेस के कुछ ऐसे ही किरदारों के बारे में 

कंगना रनौत
  • 2/7

गैंग्स्टर: कंगना ने इस फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी. उन्होंने एक शराबी और कई परेशानियों से जूझ रही सिमरन का चैलेंजिग किरदार काफी मैच्योरिटी से निभाया था. कंगना इस फिल्म में एक गैंग्स्टर की प्रेमिका बनी थीं. महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. 

कंगना रनौत
  • 3/7

तनु वेड्स मनु: आनंद एल राय की इस फिल्म में कंगना ने तनुजा त्रिवेदी की भूमिका निभाई थी. यूपी की एक तेजतर्रार महिला के किरदार में कंगना ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. इस फिल्म को उनकी परफॉर्मेंस और ह्यूमर के चलते फैंस के बीच क्लासिक का दर्जा हासिल है.

Advertisement
कंगना रनौत
  • 4/7

लाइफ इन ए मेट्रो: इस फिल्म में कई दिग्गज अभिनेता नजर आए थे जिनमें के के मेनन, इरफान खान, धर्मेंद्र और कोंकणा सेन शर्मा शामिल हैं. हालांकि कई सितारों के बीच कंगना अपने किरदार से छाप छोड़ने में कामयाब रही थीं. कंगना ने इस फिल्म में नेहा का किरदार निभाया था जो एक ऐसे शख्स के प्यार में होती हैं जिसे लेकर वे जानती हैं कि वो उससे कभी शादी नहीं करेगा. 
 

कंगना रनौत
  • 5/7


क्वीन: इस फिल्म ने कई मायनों में कंगना को एक स्टार के तौर पर स्थापित कर दिया था. एक अकेली लड़की जिसे अपने हनीमून पर अकेले जाना पड़ता है क्योंकि आखिरी मोमेंट पर उसका बॉयफ्रेंड उससे शादी करने से इंकार कर देता है. इस फिल्म ने ना केवल महिला सशक्तिकरण की तरफ एक कदम बढ़ाया था बल्कि सोलो ट्रिप्स के कल्चर को भी काफी बढ़ावा दिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब हुई थी और ये कंगना की सबसे बड़ी सोलो हिट फिल्मों में शुमार की जाती है. उन्होंने इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. 

कंगना रनौत
  • 6/7

फैशन - इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया था लेकिन कंगना ने सुपरमॉडल की भूमिका से फैंस का दिल जीत लिया था. कंगना इस फिल्म में एक ऐसी मॉडल का रोल निभा रही थीं जो सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचती हैं लेकिन एडिक्शन के चलते उसका करियर चौपट हो जाता है. कंगना की रैंपवॉक की भी फिल्म में जबरदस्त तारीफ हुई थी. कंगना को अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 

कंगना रनौत
  • 7/7

पंगा: एक आम गृहणी जो शादी के बाद कबड्डी खेलने के अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं. इस फिल्म के जरिए भी कंगना ने कई महिलाओं को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की आजादी दी थी. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन कंगना की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. 
 

Advertisement
Advertisement