scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब बड़ी फिल्मों में छोटे किरदारों में दिखे आपके चहेते स्टार्स, पहचानना मुश्किल

Kapil Sharma
  • 1/8

कॉमिडी के बेताज बादशाहर कपिल शर्मा, जो आज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का बड़ा नाम बन चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि कपिल ने बॉलीवुड फिल्म भावनाओं को समझों में एक बहुत ही छोटा सा किरदार निभाया था. ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज शो जीतने के बाद उन्हें यह रोल ऑफर किया गया था. फिल्म में शायद ही किसी ने कपिल को नोटिस किया हो. कपिल की तरह हम आपको मिलाने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स हैं, जो भले ही आज एंटरटेनमेंट की दुनिया में राज करते हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने के लिए सेकेंड भर के रोल के लिए राजी हो गए थे.

Sunil Grover
  • 2/8

कॉमिडियन सुनील ग्रोवर प्यार तो होना ही था में अजय देवगन संग नजर आए थे. सुनील इस फिल्म में बेहद ही छोटे रोल में थे. फिल्म में सुनील नाई के किरदार में थे, जो अजय देवगन की दाढ़ी बनाता है. अब यह एक्टर टीवी और फिल्म दोनों ही इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके हैं. हाल ही में सुनील ने बतौर लीड अपना डिजीटल डेब्यू भी किया है. 

Zaan Khan
  • 3/8

भोपाल में अपने इंजीनियरिंग के दिनों जान खान ने पहली बार फिल्म क्यों उत्थे दिल छोड़ आया से अपनी एक्टिंग की शुरूआत की थी. उस समय अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म सत्याग्रह में भी छोटा सा किरदार करने का मौका मिला था. अपने इंटरव्यू के दौरान जान ने बताया था कि इस फिल्म में उनके महज दो डायलॉग्स थे और वे इसे लेकर बिलकुल भी नर्वस नहीं थे. 

Advertisement
Shashank Vyas
  • 4/8

बालिका वधू फेम शशांक व्यास अक्षय कुमार की फिल्म तीस मार खां में बेहद ही छोटे से रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में शशांक गे के किरदार में थे. इसके बाद शशांक ने बालिका वधू में एंट्री मारी और आज टीवी के पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में हैं. हालांकि करण अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उनके लिए माध्यम से ज्यादा किरदार मायने रखता है.  

 

Mouni Roy
  • 5/8

टीवी और अब फिल्मों में अपनी अदायगी का जलवा बिखेर रहीं मौनी रॉय एक रन फिल्म के सॉन्ग नहीं होना था.. नहीं होना था में छोटी सी झलक दिखा चुकी हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू से पहले मौनी कई छोटे-मोटे किरदार कर चुकी हैं. लेकिन मोनी ने जिस तरह से खुद को समय के साथ स्टैबलिश किया है, वो देखकर उनकी मेहनत का मुरीद हो गया है.

 

Dilip Joshi
  • 6/8

आज भले तारक मेहता फेम दिलीप जोश द्वारा निभाया जेठा लाल का किरदार आइकॉनिक बन चुका हो लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने में दिलीप जोशी के स्ट्रलग को देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा. एक्टिंग के लिए पैशनेट दिलीप स्क्रीन पर एक झलक पाने के लिए किसी भी तरह के रोल के लिए तैयार थे. आप यकीन नहीं करेंगे कि सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में दिलीप जोशी एक छोटे से किरदार में नजर आ चुके हैं. इसके बाद वे कई सुपरहिट फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों के लिए पहचाने जाने लगे. 

Asim Riyaz
  • 7/8

बिग बॉस फेम असीम रियाज पिछले कुछ समय से भले चर्चा में रहे हों लेकिन शायद ही किसी को याद हो कि असीम वरुण धवन संग स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. असीम मैं तेरा हीरो में फाइट सीक्वेंस के दौरान नजर आए थे. उस छोटे से किरदार से अभी तक की असीम की जर्नी वाकई में इंस्पीरेशनल है.

Karan
  • 8/8

टीवी का चर्चित चेहरा बनने से पहले करण टेकर शाहरुख खान स्टारर फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में नजर आ चुके हैं. हौले-हौले गीत में आप करण को स्पॉट कर सकते हैं. इस फिल्म के बाद करण को टीवी से ढेरों ऑफर्स आने लगे थे. 

Advertisement
Advertisement