scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा के रेस्तरां की चर्चा, अनुष्का-कटरीना भी करती हैं ये बिजनेस

बॉबी देओल
  • 1/10

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा एक्टर बनना आसान नहीं होता है. हर किसी की जर्नी स्ट्रगल से भरी होती है. जहां कुछ लोग अभी भी अपनी फिल्मों में सफलता प्राप्त करने की मेहनत कर रहे हैं, वहीं कुछ आगे बढ़कर कुछ नया कर रहे हैं. कई स्टार्स तो ऐसे हैं जो एक्ट‍िंग में हुनर दिखाने के साथ बिजनेस वर्ल्ड में भी कामयाबी हासिल कर रहे हैं. 

बॉबी देओल

मुंबई में एक पॉपुलर रेस्टोरेंट के साथ-साथ बॉबी देओल ने कई और जगह भी अपनी इन्वेस्टमेंट कर रखी हैं. ये रेस्टोरेंट इंडो-चाइनीज क्यूजीन सर्व करता है और आस-पास के लोगों से रेस्टोरेंट के रिव्यू भी काफी अच्छे हैं.

अनुष्का शर्मा
  • 2/10

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने अपनी एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन और बिजनेस में भी काफी सफलता प्राप्त की है. अनुष्का क्लोदिंग ब्रांड नुष की ओनर हैं. इस क्लोदिंग लाइन की बात करें तो अनुष्का के स्टाइल की तरह ही यह भी काफी कूल और कैजुअल आउटफिट देखने को मिलते हैं. 

शिल्पा शेट्टी
  • 3/10

शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा ने भले ही अपने करियर में फिल्मों को अलविदा कह दिया हो, लेकिन फिर भी वे कई टीवी शो का हिस्सा अब भी बनी हुई हैं. इसके अलावा शिल्पा लोसिस सैलून और स्पा की को-ओनर है, जिसकी फ्रैंचाइज़ी देश के कई हिस्सों में फैली हुई है. 

Advertisement
अभिषेक बच्चन
  • 4/10

अभिषेक बच्चन 

जूनियर बच्चन अपने पापा के कदमों के साथ न चले हो और उनकी तरह इंडियन सिनेमा में अपनी छाप न छोड़ी हो, लेकिन बिजनेस की दुनिया में वे काफी आगे निकल गए हैं. अभिषेक प्रो कबड्डी लीग जयपुर पिंक पैंथर और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम Chennaiyin FC के को-ओनर हैं.

प्रियंका चोपड़ा
  • 5/10

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काफी नाम कमाया है. आपको बता दें एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूयॉर्क में भारतीय परंपरागत रेस्टोरेंट 'सोना' लॉन्च किया है. साथ ही यह भी बता दें की प्रियंका पिछले 3 साल से रेस्टोरेंट पर लगातार काम कर रही थीं.

सुनील शेट्टी
  • 6/10

सुनील शेट्टी

अपने जमाने के हिट एक्टर्स में से एक सुनील शेट्टी अब बिजनेस में भी काफी सफलता हासिल कर चुके हैं. एक्टर कई जिम्स, रियल स्टेट, क्लब्स और कई सारे बिजनेस शामिल है, साथ ही वह प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट के मालिक हैं और हकीम आलिम के सैलून में भी उनकी हिस्सेदारी है.

कटरीना कैफ
  • 7/10

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ की फिल्मों से लेकर उनकी खूबसूरती तक फैंस दीवाने हैं. कटरीना एक्टिंग के साथ-साथ मेकअप लाइन Kay Beauty की ओनर हैं, जिसका प्रमोशन वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा करती रहती हैं.

ट्विंकल खन्ना
  • 8/10

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना को पिछली बार 2001 में दिखाई दी थीं, लेकिन अब ट्विंकल रेड कारपेट की दुनिया से लेखन की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. अखबारों के कॉलम और बेस्टसेलिंग किताबों के साथ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. इसके साथ ही वह मां डिंपल कपाड़िया के साथ द व्हाइट विंडो नामक एक इंटीरियर डिजाइन और कैंडिल व्यवसाय की को-ओनर भी हैं.

सुष्मिता सेन
  • 9/10

सुष्मिता सेन

2 बेटियों की सिंगल मदर सुष्मिता सेन ने हाल फिलहाल में वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू किया है. बता दें सुष्मिता एक्टिंग के साथ-साथ अपने दम पर बिजनेस भी चलाती हैं. सुष्मिता तंत्र प्रोडक्शन कंपनी की ओनर हैं. साथ ही दुबई में ज्वेलरी रिटेल स्टोर रेनी ज्वैलर्स की मालकिन हैं और तो और 'I Am She’ नामक ब्यूटी पेजेंट फ्रेंचाइजी को सुष्मिता ने कई सैलून तक अपने दम पर चलाया, जिसे हाल ही में फेमिना ने अपना नाम कर लिया.

Advertisement
अर्जुन रामपाल
  • 10/10

अर्जुन रामपाल 

अर्जुन रामपाल बड़े पर्दे के सुपरस्टार हैं, यह शायद ही आपको मालूम होगा कि अर्जुन एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म चलाते हैं, जिसका नाम चेसिंग गणेश है. वे दिल्ली में चाणक्यपुरी के होटल सम्राट में एलएपी नामक एक भव्य लाउंज के को-ओनर भी रह चुके हैं.

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement