scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब सेलेब्स की शादियों में टूटी रस्में, नए रिवाजों ने कायम की मिसाल

कटरीना कैफ-विक्की कौशल
  • 1/8

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने समाज की रढ़िवादी सोच को दरकिनार कर दुनिया के सामने एक नई मिसाल कायम की. चलिये जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स जिन्होंने अपनी शादी पर समाज के बनाये बरसों पुराने रीति-रिवाज को फॉलो नहीं किया. 

राजकुमार राव-पत्रलेखा
  • 2/8

11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. राजकुमार राव-पत्रलेखा की वेडिंग तस्वीरों और वीडियोज ने लोगों का दिल जीत लिया था. कपल की वेडिंग का एक वीडियो खूब वायरल भी हुआ था. वीडियो में राजकुमार राव पत्रलेखा से सिंदूर लगाने के लिये कह रहे थे. कपल के इस खूबसूरत लम्हे ने सबका मन खुश कर दिया था. 

दीया मिर्जा-वैभव रेखी
  • 3/8

आज तक जितनी भी भारतीय शादियां हुई हैं. सब में मेल पंडित को पूजा कराते देखा गया है, लेकिन दीया मिर्जा की शादी इस मामले में भी काफी अलग थी. दीया मिर्जा की शादी किसी मेल पंडित ने नहीं, बल्कि फीमेल पंडित ने कराई थी. 

Advertisement
दीया मिर्जा
  • 4/8

दीया मिर्जा ने साहिल सांघा से तलाक लेने के बाद बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. अपनी वेडिंग पर रेड साड़ी पहने दीया मिर्जा काफी खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी शादी के वक्त दीया मिर्जा ने कन्यादान और बिदाई के लिये न कह दिया था. इसके साथ उन्होंने बदलाव की नई पहल शुरू की थी. 

कटरीना कैफ
  • 5/8

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग काफी सुर्खियों में रही है. कैटरीना कैफ की ब्राडल एंट्री में 'फूलों की चादर' उनकी बहनों ने पकड़ी थी, जबकि आम शादियों में ये काम भाई करते हैं. कटरीना की ब्राइडल एंट्री की फोटो देखने के बाद हर किसी ने उनकी तारीफ की. 

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
  • 6/8

2018 में प्रियंका चोपड़ा ने उनके 10 साल छोटे निक जोनस से शादी करके घर बसाने का फैसला किया. समाज ने प्रियंका पर कई सवाल उठाये, लेकिन प्रियंका साबित कर चुकी थीं कि प्यार और रिश्ते में उम्र कोई मयाने नहीं रखती. 

पूरब कोहली-लुसी पेटन
  • 7/8

पूरब कोहली और लुसी पेटन कई वक्त तक रिलेशनशिप में थे. इस दौरान लुसी पेटन ने एक बेटी को भी जन्म दिया. सबसे बड़ी बात ये है कि पूरब कोहली ने बेटी होने के बाद लुसी पेटन से शादी की. जो कि भारतीय समाज में बिल्कुल नॉर्मल नहीं है. 

शाहरुख खान-गौरी खान
  • 8/8

शाहरुख खान और गौरी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियो में से एक है. कपल की प्रेम कहानी भी इन्हीं तरह यूनिक है. एक तरफ जहां शाहरुख मुस्लिम समाज से आते थे. वहीं गौरी हिंदू थी. पर इन्होंने प्रेम को जाति-धर्म से ऊपर रखा और सालों से एक प्यारभरी जिंदगी जी रहे हैं. 

PHOTOS: All Photos Is Taken Form Instagram

Advertisement
Advertisement