scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वो फिल्में और वेबसीरीज, जिन्होंने बायकॉट की मांग के बीच जीता फैंस का दिल

मिर्जापुर 2
  • 1/10

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बढ़िया कंटेंट की कमी नहीं है. लेकिन कई बार फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाई देने वाले कलाकारों की बातें या दिखाए जाने वाले सीन्स जनता को पसंद नहीं आए की वजह से शोज और फिल्मों को बॉयकॉट या बैन करने की मांग भी उठ जाती है. इस मामले में नेटफ्लिक्स सबसे बेस्ट उदाहरण है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी वेब सीरीज के बारे में जिन्होंने बॉयकॉट का सामना करने के बावजूद जीता फैंस का दिल.

मिर्जापुर 2- दिल्ली में CAA और NCB के समय अली फजल के ट्वीट्स और अपने विचारों को व्यक्त करना लोगों को पसंद नहीं आया था. ऐसे में जब मिर्जापुर 2 का ट्रेलर सामने आया तो लोगों ने इसे अली फजल का शो होने की वजह से बॉयकॉट करने की मांग की. हालांकि फैन्स पर इस मांग का कोई असर नहीं पड़ा. सभी खुशी से इसे देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये शो धड़ल्ले से ट्रेंड भी हो रहा है.

छपाक
  • 2/10

छपाक- JNU में स्टूडेंट्स के साथ हुई मारपीट के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उनके प्रोटेस्ट में शामिल हुई थी. उस समय दीपिका ने साइलेंट प्रोटेस्ट का हिस्सा बनाकर कई लोगों को नाराज कर दिया था. ऐसे में उनकी उस समय आने वाली फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की मांग उठी थी. हालांकि छपाक सिनेमाघरों में लगी और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया.
 

लिपस्टिक अंडर माय बुर्का
  • 3/10

लिपस्टिक अंडर माय बुर्का- इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले काफी मुश्किलों का सामना किया था. सबसे पहले को CBFC ने इसे सर्टिफिकेट देने से ही मना कर दिया था. CBFC का कहना था कि इस फिल्म में काफी सेक्सुअल कंटेंट है और इसकी भाषा सही नहीं है. फिर कहा गया कि ये फिल्म बहुत ज्यादा महिलाओं पर आधारित है. इसके बाद भोपाल के एक मुस्लिम लीडर से इसपर समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगाया. हालांकि CBFC से सर्टिफिकेट मिलने के बाद ये फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. 
 

Advertisement
लैला
  • 4/10

लैला- नेटफ्लिक्स पर कोई सीरीज या फिल्म आए और उसपर विवाद ना हो ऐसा कम ही होता है. नेटफ्लिक्स की विवादित वेब सीरीज की लिस्ट में हुमा कुरैशी की लैला भी आती है. लैला को एंटी-हिन्दू का नाम दिया गया है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग उठाई थी. हालांकि ये यूटोपियन सीरीज फैन्स को पसंद आई थी.
 

माय नेम इज खान
  • 5/10

माय नेम इज खान- इस फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान को काफी कुछ झेलना पड़ा था. फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान न्यू जर्सी गए थे, जहां उन्हें इमीग्रेशन अफसरों ने उनके नाम की वजह से रोक लिया था. भारतीय दूतावास की मदद से उन्हें जाने दिया गया. इसके बाद आईपीएल के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था कि इस लीग में पाकिस्तान के ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए, जिसके बाद शिवसेना ने माय नेम इज खान फिल्म को भारत में बैन करने की मांग की थी. इतना ही नहीं पार्टी के कुछ लोग सिनेमा देखने वाले बनकर कुछ जगह पर गए थे और तोड़फोड़ करके आए थे. इसके बाद डायरेक्टर करण जौहर ने पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की थी. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और दुनियाभर में इसने बढ़िया कमाई की. 
 

बुलबुल
  • 6/10

बुलबुल- फिल्म बुलबुल के एक सीन में पाओली दाम बंगाल के एक बहुत पुराने लोक गीत कोलोंकिनी राधा (कलंकिनी राधा) को गाती नजर आई थीं. इस सीन को देखने के बाद कई लोगों ने फिल्म और अनुष्का शर्मा को खरी खरी सुनाते हुए हिन्दू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया था. हालांकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म बुलबुल को फैन्स का प्यार मिला था. इसमें बुलबुल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की खूब तारीफ भी हुई थी.
 

पद्मावत
  • 7/10

पद्मावत- करणी सेना ने इस फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज तक पर खूब हंगामा किया था. संजय लीला भंसाली के सेट्स को तोड़ा गया और सिनेमाघरों में भी तोड़फोड़ की गई. इसे बॉयकॉट करने के खूब नारे लगे और देशभर में हंगामा हुआ. हालांकि फिल्म पद्मावत की रिलीज के बाद सब शांत हो गए. इस फिल्म को ना सिर्फ जनता ने पसंद किया बल्कि इसे 300 से ज्यादा करोड़ रुपये का बिजनस भी किया.
 

पाताल लोक
  • 8/10

पाताल लोक- अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी पाताल लोक पर भी तरह-तरह के इल्जाम लगाए गए थे. लोगों का कहना था कि हिन्दू समाज को इस शो में गलत नजरिए से दिखाया गया है. इस वेब सीरीज के कुछ सीन्स को लेकर काफी विवाद हुआ था और अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी. हालांकि फैन्स ने इस शो को पूरी तरह सपोर्ट किया और ये टॉप वेब सीरीज में से एक बनी.
 

पीके
  • 9/10

पीके- साल 2014 में रिलीज से पहले आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके को भी काफी वरोध सहना पड़ा था. शिव सेना का कहना था कि ये फिल्म हिन्दू जनता की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाती है. तो वहीं ये इल्जाम भी लगे कि फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है. हालांकि सारे विवाद के बाद पीके रिलीज हुई और दर्शकों की ऑल टाइम फेवरेट फिल्म बनी. साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाये थे.
 

Advertisement
सेक्रेड गेम्स 2
  • 10/10

सेक्रेड गेम्स 2-  सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस वेब सीरीज को पॉपुलैरिटी के साथ-साथ विवाद भी मिले. इस शो पर सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने के इल्जाम लगे थे. दिल्ली के एमएलए मनजिंदर एस सिरसा ने सैफ अली खान के अपना कड़ा उतारकर समंदर में फेंकने वाले सीन पर आपत्ति जताई थी. इसके अलावा शो में दिखाए गए एक फोन नंबर की वजह से UAE स्थित एक व्यक्ति को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वो नंबर उस व्यक्ति था और इसकी वजह से उसे खूब कॉल और मैसेज आए थे. हालांकि सीरीज को फैन्स ने खूब प्यार दिया था और ये हिट भी रही.
 

Advertisement
Advertisement