scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

साल 2021 में ये फिल्में होंगी रिलीज, बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल

2021 फिल्में
  • 1/9

बॉलीवुड के पॉपुलर चेहरे एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. साल 2021 में कई फिल्में आ रही हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई फिल्में जो महामारी के कारण नहीं हो पाई रिलीज वो साल 2021 में बड़े पर्दे पर आएंगी नजर. बता दें फैंस आगामी फिल्मों की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं. आइए जानें ऐसी आगामी बॉलीवुड फिल्में जो 2021 में रिलीज होंगी.

मैदान
  • 2/9

मैदान-बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान बड़े पर्दे पर धूम मचने के लिए तैयार है. इस फिल्म को मेकर्स ने दशहरे के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है. ये फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन अहम किरदार निभाएंगे और उनके अलावा इसमें प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रानिल घोष काम करते नजर आएंगे. बता दें हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर हुआ है.

अतरंगी रे
  • 3/9

अतरंगी रे-बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है. ये फिल्म वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी 2021) पर बड़े पर्दे पर होगी रिलीज. फिल्म में सारा अली खान और धनुष लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. सारा अली खान अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है.  

Advertisement
कभी ईद कभी दिवाली
  • 4/9

कभी ईद कभी दिवाली-कभी ईद कभी दिवाली सलमान खान की आगामी फिल्म है. ये फिल्म 2021 में होगी रिलीज. जो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान कर रहे हैं. बता दें इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है. फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल का किरदार निभाया है, एक हिंदू और दूसरा मुस्लिम. बता दें कभी ईद कभी दिवाली फिल्म 13 मई 2021 को रिलीज होगी.

हीरोपंती 2
  • 5/9

हीरोपंती 2-बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का अपना अलग अंदाज है. उन्होंने अपने एक्शन और डांस से काफी अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है. बात उनकी आगामी फिल्म हीरोपंती 2 की करें तो, 16 जुलाई 2021 को होगी रिलीज. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी आएंगी नजर. दोनों के फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म अहमद खान द्वारा निर्देशित है.  

रक्षा बंधन
  • 6/9

रक्षा बंधन- रक्षा बंधन एक आगामी 2021 की बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जो आनंद एल राय द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को आनंद एल राय और अलका हीरानंदानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है. ये फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार की हर फिल्म की तरह ये फिल्म भी धूम मचाएगी. 

लाल सिंह चड्ढा
  • 7/9

लाल सिंह चड्ढा-आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी. बता दें इस फिल्म की शूटिंग करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की. ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 को होगी रिलीज. आमिर खान कि ये फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित है. लाल सिंह चड्ढा को आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया है. 

बेल बॉटम
  • 8/9

बेल बॉटम-लगता है अक्षय कुमार साल 2021 में काफी अच्छे से धमाल मचाने वाले हैं. उनकी एक और फिल्म है जो साल 2021 में रिलीज होगी. वो फिल्म बेल बॉटम है. इस फिल्म के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित और खुश हैं. बता दें फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय संग वाणी कपूर, हुमा, कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को अगले साल 2 अप्रैल को रिलीज करने की तैयारी है.

तख्त
  • 9/9

तख्त-बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में साल 2021 में रिलीज हो रही हैं. उनमें से एक फिल्म तख्त भी है. बता दें ये फिल्म 3 दिसंबर 2021 को होगी रिलीज. करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement