scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अगर भारत-पाक रिश्तों में नहीं पड़ती दरार, तो ये पाकिस्तानी एक्टर्स होते बॉलीवुड में बड़ा नाम

 फवाद खान-माहिरा खान
  • 1/9

साल 2016 में पाकिस्तानी कलाकारों को उस वक्त झटका लगा जब उन्हें भारत में काम करने से बैन कर दिया गया था. वो वक्त था जब पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में बेहिसाब मौके दिए जा रहे थे. बॉलीवुड में उनकी डिमांड बढ़ रही थी. कई बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके थे तो कईयों का डेब्यू होना बाकी था. लेकिन उरी अटैक के बाद सब कुछ बदल गया.

 फवाद खान
  • 2/9

आतंकवाद की वजह से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में इस कदर खटास आई कि दोनों देशों के बीच दूरी पैदा हो गई. पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर बैन लग गया. अगर ये बैन नहीं लगा होता तो आज कई पाकिस्तानी एक्टर्स बॉलीवुड में सुपरस्टार होते. जानते हैं उन पााकिस्तानी एक्टर्स के बारे में जो बॉलीवुड में बड़ा नाम हो सकते थे.

 फवाद खान
  • 3/9

पाकिस्तान के बड़े एक्टर्स में शुमार फवाद खान ने कई बॉलीवुड मूवीज में काम किया है. वे हिंदी फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. हर फिल्ममेकर इस टैलेंटेड और हैंडसम एक्टर को अपनी फिल्म में लेना चाहता था लेकिन फिर पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगने की वजह से फवाद बॉलीवुड में लंबी पारी नहीं खेल सके. 
 

Advertisement
 फवाद खान
  • 4/9

फवाद खान ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो बॉलीवुड को मिस करते हैं. फवाद के यहां पर कई दोस्त बन गए थे. फवाद ने बताया कि उन्हें मुंबई की याद आती है. इंडस्ट्री में बने अपने दोस्तों के साथ वे टच में हैं. भारत में फवाद की तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई थी. फैंस को इंतजार है कि कब वे फवाद को वापस हिंदी फिल्मों में देख पाएंगे.

माहिरा खान
  • 5/9


पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को उनकी डेब्यू फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संग काम करने का मौका मिला था. किंग खान की हीरोइन बनीं माहिरा को बॉलीवुड ने हाथों हाथ लिया. उनके काम को सभी ने सराहा भी. पर अफसोस माहिरा की बॉलीवुड जर्नी अधूरी रह गई.
 

मावरा होकेन
  • 6/9


मावरा होकेन ने फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में कदम रखा था. मावरा जो कि एक पावर पैक्ड परफॉर्मर हैं, बॉलीवुड में बड़े सपनों के साथ उन्होंने कदम रखा था. वे भी बैन पॉलिसी के चलते अपनी पहचान बी-टाउन में नहीं बना पाईं.

अली जफर
  • 7/9


पाकिस्तान के हार्टथ्रोब अली जफर कई बॉलीवुड मूवीज का हिस्सा रहे हैं. उनके गाने भी इंडियन फैंस के बीच काफी फेमस हैं. अली ने किल दिल, टोटल श्यापा, तेरे बिन लादेन, मेरे ब्रदर की दुल्हन में काम किया है. बैन लगने के बाद अली के बॉलीवुड करियर पर भी ब्रेक लग गया है.

सबा कमर
  • 8/9

पाकिस्तानी की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार सबा कमर ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वे इरफान खान के साथ हिंदी मीडियम में दिखी थीं. सबा ने अपनी एक्टिंग ने सभी को इंप्रेस किया. दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से सबा इस फिल्म के दूसरे पार्ट में काम नहीं कर पाई थीं.

 सजल अली
  • 9/9


खूबसूरत एक्ट्रेस सजल अली ने फिल्म मॉम में श्रीदेवी की बेटी का रोल प्ले किया था. सजल की संजीदगी भरी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. सजल ने अपने काम से सभी इंडियन फैंस को प्रभावित किया. अगर सजल को भारत में और फिल्में करने का मौका मिलता तो वो बॉलीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ सकती थीं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement