scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अमिताभ से आलिया तक, OTT प्लेटफॉर्म पर पस्त हुईं सुपरस्टार्स की फिल्में

अमिताभ बच्चन
  • 1/10

जबसे सिनेमाघरों पर ताला लगा है OTT प्लेटफॉर्म के मानो अच्छे दिन आ गए. अब बड़े बैनर की बड़ी फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. लेकिन अभी तक ओटीटी पर रिलीज हुईं ज्यादातर फिल्मों ने फैंस को निराश ही किया है. काफी उम्मीदों के साथ इन फिल्म्स का इंतजार कर रहे मूवी लवर्स को ये फिल्में इंप्रेस नहीं कर पाईं. इनमें बड़े स्टार्स की मूवी भी शामिल हैं. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो OTT प्लेटफॉर्म पर पस्त हुईं और लोगों का दिल नहीं जीत पाईं. 

 क्लास ऑफ 83 का सीन
  • 2/10

क्लास ऑफ 83
बॉबी देओल की हालिया रिलीज क्लास ऑफ 83 का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. बॉबी का लुक और किरदार भी स्ट्रॉन्ग दिखा. लेकिन ये फिल्म दर्शकों को खासा इंप्रेस नहीं कर पाई. इसका निर्माण शाहरुख खान के बैनर ने किया था.

गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल का पोस्टर
  • 3/10

गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल
जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना को भी लोगों का शानदार रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिल्म के फैक्ट्स को लेकर काफी विवाद भी हुआ. मामला कोर्ट तक पहुंचा. लेकिन तब भी ये फिल्म लोगों को इसे देखने के लिए मजबूर नहीं कर सकी.
 

Advertisement
सड़क 2 का सीन
  • 4/10


सड़क 2
आलिया भट्ट, संजय दत्त की सड़क 2 तो नेपोटिज्म डिबेट की भेंट चढ़ गई. इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिस्लाइक किया गया. आलिया को काफी ट्रोल भी किया गया. कुल मिलाकर सड़क 2 सालों पहले आई सड़क जैसा जादू नहीं बिखेर पाई.

गुलाबो शिताबो का पोस्टर
  • 5/10

गुलाबो शिताबो
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो में पहली बार ये दोनों सितारे नजर आए. फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं. अमिताभ के लुक और यूनीक स्टोरीलाइन के चलते फिल्म को लेकर काफी बज बना था. लेकिन मूवी रिलीज होने के बाद फैंस को मानो बड़ा सदमा लगा. गुलाबो सिताबो फैंस को बोझिल लगी. 
 

करण जौहर
  • 6/10


घोस्ट स्टोरीज
नेटफ्लिक्स की फिल्म घोस्ट स्टोरीज को 4 डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया था. 4 अलग अलग कहानियां दिखाई गई थीं. लेकिन कोई भी कहानी दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई. नतीजा ये रहा कि घोस्ट स्टोरीज को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.
 

जैकलीन फर्नांडिज
  • 7/10

मिसेज सीरियल किलर
जैकलीन फर्नांडिज की फिल्म मिसेज सीरियल किलर कब रिलीज हुई और कब चली गई, किसी को पता भी नहीं चला. लचर डायरेक्शन, कमजोर कहानी, खराब एक्टिंग फिल्म को ले डूबी.
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • 8/10


घूमकेतु
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन नवाज की अदाकारी से सजी ये फिल्म कमजोर कहानी के आगे पस्त हो गई. नवाज की एक्टिंग भी इसे नहीं बचा पाई.

ड्राइव का पोस्टर
  • 9/10

ड्राइव
सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिज की फिल्म ड्राइव बुरी तरह पिटी थी. फिल्म फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. इसे धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था.

Advertisement
बमफाड़ का पोस्टर
  • 10/10


बमफाड़
परेश रावल के बेटे आदित्य ने फिल्म बमफाड़ से डेब्यू किया. लेकिन उनका ये डेब्यू काफी ज्यादा नोटिस नहीं किया गया. ZEE5 पर आई आदित्य की पहली फिल्म बमफाड़ लोगों को पसंद नहीं आई.
 

Advertisement
Advertisement