scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Shamita Shetty की एक शर्त ने पैदा की रिश्ते में दरार, Raqesh Bapat से बातचीत बंद! क्या होगा ब्रेकअप?

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 1/8

टीवी की क्लासी जोड़ियों में शामिल शमिता शेट्टी और राकेश बापत का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में है. हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं. तभी तुरंत कपल का रिएक्शन भी आ गया ये कहते हुए कि ब्रेकअप की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. लेकिन ये क्या? राकेश-शमिता के रिश्ते को लेकर सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट तो कुछ और ही बयां करती है.

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 2/8

वैसे ये बात तो आप भी मानते होंगे ना कि बिना चिंगारी के आग नहीं लगती. ऐसे ही कपल के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में सर्कुलेट नहीं हो सकती. दोनों  के बीच कुछ ना कुछ तो ऐसा हो रहा होगा जिसकी वजह से ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं  दोनों का रिश्ता किस मंजर से गुजर रहा है.

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 3/8

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शमिता और राकेश के बीच चीजें  जैसी दिखाई जा रही हैं  वैसी नहीं हैं. दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. शमिता की एक शर्त को लेकर दोनों में काफी झगड़ा हो रहा है. जिसकी वजह से उनके बीच तनाव पैदा हो गया है.

Advertisement
शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 4/8

रिपोर्ट में सूत्र ने बताया कि प्यार हुआ था लेकिन अड़चनें आ रही हैं. और काफी झगड़े हुए हैं कुछ दिनों में. क्या आपने बीती रात हुई राजीव अदातिया की फेयरवेल पार्टी में शमिता शेट्टी को देखा? नहीं,  ना ही आपने देखा और ना ही मैंने.

शमिता शेट्टी
  • 5/8

जबकि आप जानते हैं कि शमिता शेट्टी राजीव अदातिया की बहन हैं. तो क्या वजह हो सकती है? हुआ ये है कि शमिता चाहती हैं कि राकेश मुंबई शिफ्ट हो जाए. पत्नी रिद्धि डोगरा से अलग होने के बाद राकेश ने अपना बेस पुणे में सेट किया. अब राकेश मुंबई में शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं. 

राकेश बापत
  • 6/8

शमिता को लगता है कि अलग अलग शहर में रहना दोनों के रिश्ते के लिए सही नहीं है. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़े हुए. दोनों की हठ की वजह से उनके बीच बहसबाजी हुई. 

शमिता शेट्टी
  • 7/8

इसके बाद शमिता-राकेश ने फैसला किया कि दोनों के बीच चीजें काम नहीं कर रही हैं. इसलिए अभी वे दोनों एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं. दोनों के प्यार की गाड़ी एक साल के अंदर ही डगमगाने लगी. 

शमिता शेट्टी
  • 8/8

शमिता-राकेश के झगड़े में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा. क्या पता दोनों के विवाद के बीच प्यार की जीत हो जाए. उनके बीच जो भी तनाव हो वो खत्म हो जाए. किसे पता एक बार फिर से ये लवबर्ड पैपराजी को साथ में पोज देना शुरू कर दे.

Advertisement
Advertisement