हाल ही में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड एक्टर्स अपारशक्ति खुराना, अर्जुन कपूर, अयान शेट्टी समेत अन्य स्टार्स के बीच एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. गेम में टाइगर श्रॉफ को चोट लग गई जिसके बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी उनके साथ नजर आईं. इस मैच की तस्वीरें सामने आई हैं जहां दिशा टाइगर के साथ स्पॉट की गईं.
दिशा पाटनी भी मैच देखने पहुंची थीं. मैच के बीच टाइगर को चोट लग गई जब उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर मेडिकल हेल्प दिया गया. दिशा भी वहीं टाइगर के पास ही खड़ी रहीं. उन्हें काफी देर तक टाइगर के साथ ही देखा गया.
रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर को छोटी सी चोट लगी थी. कुछ देर के बाद टाइगर बिना किसी मदद के चलते दिखे.
फुटबॉल मैच में अर्जुन कपूर भी खेलने पहुंचे थे. उन्हें मैदान में स्पॉट किया गया. इस दौरान अर्जुन अलग ही हेयरस्टाइल में नजर आए. उन्होंने लंबे बालों पर हेयबैंड लगा रखा था.
मालूम हो कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर को लेकर काफी समय से चर्चा है. पिछले दिनों उनके मालदीव वेकेशन को भी लेकर खूब बातें हुई थीं. कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों साथ में इस वेकेशन पर गए हैं.
हालांकि टाइगर और दिशा ने अब तक अपने रिलेशन पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. पर उन्हें अक्सर इवेंट्स या किसी भी ओकेजन पर एक साथ देखा गया है.
टाइगर और दिशा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति अपने लगाव को दर्शाने में भी कभी पीछे नहीं हटते. पिछले दिनों टाइगर के म्यूजिक वीडियो कैसानोवा पर दिशा ने भी छोटा सा डांस क्लिप शेयर किया था, जिसपर टाइगर ने रिएक्ट किया था.