scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

60 की उम्र में भी फिट हैं टाइगर श्रॉफ की मां आयशा, ग्लैमर वर्ल्ड से रहा है नाता

आयशा श्रॉफ
  • 1/10

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की फैमिली अक्सर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती है. कभी टाइगर की फिल्में, तो कभी उनके प‍िता एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्में और कभी टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ के रिलेशनश‍िप की खबरें. श्रॉफ पर‍िवार के ये तीन लोग लाइमलाइट में बने रहते हैं, पर इस बार टाइगर की मां आयशा श्रॉफ चर्चा में हैं. आयशा की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. आइए जानें कौन हैं आयशा श्रॉफ. 

आयशा श्रॉफ
  • 2/10

आयशा श्रॉफ भी ग्लैमर वर्ल्ड की मशहूर शख्स‍ियत रह चुकी हैं. उन्होंने मॉडलिंग और फिर एक्ट‍िंग में अपना कर‍ियर बनाया. अपनी खूबसूरती के अलावा स्टंट्स और एक्शन से भी उन्होंने कई लोगों का दिल जीता है. 

आयशा श्रॉफ
  • 3/10

60 साल की उम्र में भी आयशा श्रॉफ काफी फ‍िट हैं. इस उम्र में भी आयशा की खूबसूरती देख फैंस हैरान हैं. वे सोशल मीड‍िया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. उनकी फिटनेस देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं आयशा ऑन-स्क्रीन कमबैक तो नहीं कर रही हैं. खैर, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा कि आयशा श्रॉफ वापस फिल्मों में नजर आएंगी या नहीं. 

Advertisement
आयशा श्रॉफ-जैकी श्रॉफ
  • 4/10

आयशा के फिल्मी कर‍ियर की तरफ एक नजर डालें तो 1984 में रिलीज फिल्म 'तेरी बाहों में' में वे काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उन्हें एक्टर मोहनीश बहल के अपोजिट कास्ट किया गया था.  
 

आयशा श्रॉफ-जैकी श्रॉफ
  • 5/10

जैकी श्रॉफ से शादी करने से पहले आयशा श्रॉफ, आयशा दत्त थीं. एक ही इंडस्ट्री में होने के नाते, दोनों की जान-पहचान हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. 
 

आयशा श्रॉफ-जैकी श्रॉफ
  • 6/10

कुछ सालों तक डेट‍िंग के बाद आयशा और जैकी ने 5 जून 1987 को शादी कर ली. यह दिन इसल‍िए भी खास है क्योंकि 5 जून को आयशा श्रॉफ का बर्थडे होता है. 

आयशा श्रॉफ दोनों बच्चों के साथ
  • 7/10

एक्ट‍िंग कर‍ियर के बाद आयशा श्रॉफ ने फिल्म प्रोडक्शन लाइन में हाथ आजमाया. उन्होंने हसबैंड जैकी के साथ मिलकर 'जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड' नाम से प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च किया. अब तक उन्होंने 'Bombil and Beatrice', बूम, संध्या, ग्रहण, जिस देश में गंगा रहता है फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

आयशा श्रॉफ दोनों बच्चों के साथ
  • 8/10

शादी के बाद टाइगर और कृष्णा के जन्म ने उनके पर‍िवार को पूरा किया. दोनों बच्चों के साथ आयशा और जैकी का रिश्ता शानदार है. माता-प‍िता होने के साथ साथ दोनों अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार भी रखते हैं. 

आयशा श्रॉफ-बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ
  • 9/10

आयश अक्सर अपने दोनों बच्चों टाइगर और कृष्णा के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. पर‍िवार के लिए प्यार और उनकी खुशियों में खुश होना, आयशा की फोटोज में साफ नजर आता है. 
 

Advertisement
आयशा श्रॉफ-द‍िशा पाटनी
  • 10/10

आयशा, बेटे टाइगर की कथ‍ित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ भी नजर आ चुकी हैं. दिशा के साथ आयशा ने अपनी तस्वीर शेयर की थी, जब दोनों की बॉन्ड‍िंग ने लोगों का ध्यान खींचा था. 

Photos: @ayeshashroff_official 

Advertisement
Advertisement