बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि अब ऐसा लगता है कि कृष्णा श्रॉफ और उनके बॉयफ्रेंड इबान हायम्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही हैं लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं.
लॉकडाउन के दौरान कृष्णा श्रॉफ और इबान की साथ में तस्वीरें खूब सामने आई थीं, दोनों लॉकडाउन के दौरान काफी वक्त तक एक साथ रहे थे. हालांकि तकरीबन एक साल के रिलेशनशिप के बाद अब दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है.
कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉयफ्रेंड के साथ वाली अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. साथ ही उन्होंने फैन क्लबों से निवेदन किया है कि वे इबान की तस्वीरों में टैग करना उन्हें बंद कर दें.
कृष्णा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "आप सभी फैन क्लब बहुत क्यूट और सब कुछ हैं. लेकिन प्लीज इबान के साथ एडिट की गई तस्वीरों में मुझे टैग करना बंद करें. हम अब साथ में नहीं हैं."
कृष्णा की फॉलोइंग लिस्ट चेक करने पर पता चलता है कि उन्होंने इबान को फॉलो करना भी बंद कर दिया है. हालांकि दोनों के अलग होने की वजह सामने अभी नहीं आई है.
बता दें कि बीते दिनों कृष्णा और इबान के जल्द ही सगाई करने की खबरें भी सोशल मीडिया पर आ रही थीं. हालांकि इससे इतर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.