टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर हीरोपंती 2 की रिलीज को बस एक दिन बाकी है. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले टाइगर और तारा ने हीरोपंती 2 की सफलता के लिए माहिम दरगाह में दुआ भी मांगी है. बुधवार को दोनों सेलेब्स को दरगाह में फूल और चादर चढ़ाते स्पॉट किया गया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.
माहिम दरगाह से टाइगर और तारा की ये तस्वीरें हर जगह छाई हुई है. फिल्म रिलीज से पहले दोनों स्टार्स अल्लाह के दर पर दुआ मांगने पहुंचे.
टाइगर और तारा ने मजार पर फूल और चादर चढ़ाए, दुआ पढ़ी. दुआ पढ़ते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
इस दौरान टाइगर सफेद कुर्ता पायजामा और टोपी पहने नजर आए. उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए. वहीं तारा भी ट्रेडिशनल कपड़े में दुआ मांगने दरगाह पहुंचीं.
तारा सुतारिया, गोल्डन बॉर्डर वाले सफेद फ्रॉक सूट में नजर आईं. माथे पर सिल्वर बिंदी और सिर पर पल्लू डाले उनके चेहरे की रौनक देखते हीर बन रही थी.
माहिम दरगाह में दुआ मांगने के बाद तारा और टाइगर बबूलनाथ मंदिर भी गए. उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की. मंदिर से भी उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
इस तस्वीर में दोनों, पुजारी के हाथ से प्रसाद लेते देखे जा सकते हैं. इस दौरान टाइगर के गले में रुद्राक्ष की माला और गले में मरून रंग का चादर भी नजर आया. वहीं तारा सुतारिया नीले रंग के चादर गले में ओढ़े नजर आईं.
तारा और टाइगर हीरोपंती 2 में फिर एक बार साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले दोनों स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में स्क्रीन साझा कर चुके हैं. यह तारा की डेब्यू मूवी थी.
फिल्म चल नहीं पाई पर तारा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान जरूर बना ली. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद तारा सुतारिया, मरजांवा, तड़प में नजर आ चुकी हैं. अब हीरोपंती 2 के अलावा वे एक विलन रिटर्न्स में दिखाई देंगी.
टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को पिछली बार बागी 3 में देखा गया था. यह फ्लॉप हो गई थी. हालांकि इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर में टाइगर के एक्शन और डांस की काफी सराहना हुई थी. अब हीरोपंती 2 में टाइगर का एक्शन और तारा का ग्लैमर क्या कमाल करता है, ये देखना दिलचस्प होगा.