scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब बॉलीवुड के पॉपुलर गानों में एक्ट्रेसेज की साड़ी ने ढाया कहर, खूब हुई चर्चा

कटरीना कैफ
  • 1/9

फिल्म 'सूर्यवंशी' का गाना टिप टिप बरसा पानी इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस गाने में कटरीना कैफ का साड़ी लुक धमाल मचा रहा है. कटरीना इस गाने में सिल्वर कलर की सेक्विन साड़ी पहने बारिश में नाचती नजर आ रही हैं. ऐसे में हर कोई उन्हें देख अपना दिल हार रहा है. लेकिन ये पहली बार नहीं जब किसी रोमांटिक गाने में बॉलीवुड की कोई एक्ट्रेस साड़ी पहने नजर आई हो और उसे दर्शकों ने प्यार दिया हो. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. हम आपको ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बता रह हैं.

रवीना टंडन
  • 2/9

टिप टिप बरसा पानी गाने की बात हो ही रही है, तो इसके ओरिजिनल वर्जन के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म 'मोहरा' के इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया था. ये आज भी कई फैंस का फेवरेट है. रवीना टंडन की पीली साड़ी आज भी लोगों के दिमाग में छाई हुई है. उनका सेंशुअस अंदाज और अक्षय कुमार संग केमिस्ट्री आखिर कौन भूल सकता है.

सुष्मिता सेन
  • 3/9

सेंशुअस और साड़ी की बात हो रही है तो सुष्मिता सेन को कैसे भूलाया जा सकता है. फिल्म 'मैं हूं ना' में सुष्मिता मिस चांदनी के किरदार में नजर आई थीं. उनकी साड़ियों पर सभी लड़कियों की नजरें जमी हुई थीं. फिल्म के गाने तुम्हें जो मैंने देखा में सुष्मिता की सिल्वर और येलो साड़ियां और उनका सेक्सी अंदाज फैंस को खूब अच्छा लगा था. 

Advertisement
माधुरी दीक्षित
  • 4/9

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने अपने गाने धक धक करने लगा से दर्शकों का दिल धड़काया था. यही वो गाना है जिसकी वजह से माधुरी को धकधक गर्ल का नाम मिला. इस गाने में माधुरी की ऑरेंज साड़ी के चर्चे भी खूब हुए थे. 

कटरीना कैफ, अक्षय कुमार
  • 5/9

'सूर्यवंशी' के टिप टिप बरसा पानी से पहले अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की केमिस्ट्री के चर्चे फिल्म 'दे दना दन' के गाने गले लग जा की वजह से हुए थे. ये भी बारिश का गाना था, जिसमें दोनों के रोमांस ने आग लगा दी थी. गाने में कटरीना की पीली साड़ी ने सभी का ध्यान खींचा था. 

काजोल
  • 6/9

लगता है बॉलीवुड को पीली साड़ियों से बेहद प्यार है. तभी फिल्मों के गानों में हीरोइन अक्सर पीली साड़ी पहने ही डांस करती नजर आती है. फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काजोल और शाहरुख खान का गाना सूरज हुआ मद्धम आज तक फेमस है. उस गाने में काजोल की पीली साड़ी छा गई थी. 

प्रियंका चोपड़ा
  • 7/9

प्रियंका चोपड़ा को अपना देसी गर्ल का टैग फिल्म 'दोस्ताना' के गाने देसी गर्ल से मिला था. यही वो गाना है जिसमें प्रियंका का सेक्सी साड़ी लुक नजर आया था. उनकी ये सिल्वर साड़ी आज भी फेमस हैं. फैंस आज भी इस साड़ी को ऑनलाइन खरीद रहे हैं. 

श्रीदेवी
  • 8/9

अनिल कपूर और श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आखिर किसकी फेवरेट नहीं थी. श्रीदेवी और अनिल का मोस्ट फेमस गाना काटे नहीं कटते ये दिन ये रात फैंस के टॉप फेवरेट गानों में से एक है. इस गाने में नीली साड़ी पहने दिखीं श्रीदेवी ने कई दिलों पर वार किए थे. 

सोनाक्षी सिन्हा
  • 9/9

बॉलीवुड में एक्ट्रेसेज के साड़ी लुक को इतना पसंद किया जाता है कि फिल्म 'आर राजकुमार' में तो साड़ी के फॉल सा नाम का गाना ही बना दिया गया था. सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर ने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया था. साथ ही सोनाक्षी कई बढ़िया साड़ियों में इस गाने में नजर आई थीं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement