scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पति संग विवाद के बीच नुसरत जहां का नया पोस्ट, क्या हेटर्स को दिया जवाब

नुसरत जहां-निखिल जैन
  • 1/10

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अपनी शादीशुदा जिंदगी में अलगाव, पति संग तनाव, यश दासगुप्ता संग अफेयर और प्रेग्नेंट होने की खबरों के चलते चर्चा में बनी हुई हैं. नुसरत की पर्सनल लाइफ अब पब्लिक हो गई है. जिसे लेकर फिल्मी और राजनीतिक गलियारों में गॉसिपिंग जारी है. नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन दोनों ने एक-दूजे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
 

नुसरत जहां-निखिल जैन
  • 2/10

इस आरोप प्रत्यारोप के बीच नुसरत जहां ने अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म की. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नुसरत की तस्वीर सामने आई थी. अब एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. इस पोस्ट के जरिए नुसरत काफी कुछ कहना चाह रही हैं.

नुसरत जहां-निखिल जैन
  • 3/10

पहली पोस्ट में लिखा है- हमें किसी ऐसे शख्स की जरूरत होती है जो बिना जज किए हमारी बात को पूरे धैर्य के साथ सुनता है. नुसरत की ये पोस्ट उनकी हालिया जिंदगी में चल रही उथल पुथल की तरफ इशारा कर रही है. बीते दिनों में नुसरत को उनकी पर्सनल लाइफ में तनाव के चलते ट्रोल भी किया गया. निखिल संग अपनी शादी को अमान्य बताने पर उनकी जमकर आलोचना हुई.

Advertisement
नुसरत जहां
  • 4/10


नुसरत की दूसरी पोस्ट में लिखा है- हर किसी को स्ट्रॉन्ग महिला पसंद है. जबतक कि वो स्ट्रॉन्ग महिला है तो वे लोग उसे कुछ और कहने लगते हैं. लेकिन एक स्ट्रॉन्ग महिला की यही खासियत है कि तब वे आपकी बात नहीं सुनती है. और वो आपको अभी भी नहीं सुन रही है.    

नुसरत जहां
  • 5/10

नुसरत का दूसरा पोस्ट देख मालूम पड़ता है कि वे अपने आलोचकों को जवाब दे रही हैं. नुसरत जहां ने जबसे अपनी शादी का सच दुनिया के सामने रखा है उन्हें लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. अपनी इन दोनों पोस्ट के जरिए नुसरत ने अपना जवाब हेटर्स को दिया है.

नुसरत जहां-निखिल जैन
  • 6/10

नुसरत जहां ने धूमधाम से साल 2019 में टर्की के बोडरम में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी. दोनों की जोड़ी को देख तब कपल गोल्स दिए जाते थे. लेकिन किसे पता था शादी के दो साल में ही उनकी जिंदगी में तनाव आने लगेगा. शादी में तनाव के चलते दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं.
 

नुसरत जहां
  • 7/10


फिलहाल नुसरत जहां प्रेग्नेंट हैं. इसकी जानकारी उनके पति निखिल जैन तक को नहीं थी. नुसरत और निखिल दोनों ही इस शादी को रद्द कराना चाहते हैं. नुसरत ने अपने बयान में कहा था कि उनकी निखिल संग शादी रजिस्टर्ड नहीं है इसलिए ये शादी अमान्य है इसलिए तलाक को सवाल पैदा नहीं होता.

नुसरत जहां
  • 8/10

नुसरत ने निखिल पर उनके पैसों और ज्वैलरी के गबन का आरोप लगाया है. नुसरत के आरोपों के जवाब में निखिल का कहना है कि नुसरत ही थीं जो शादी को रजिस्टर कराने से मना करती रहीं. शादी के कुछ समय बाद ही नुसरत के बिहेवियर में बदलाव आने लगा था. 

नुसरत जहां
  • 9/10

नुसरत जहां के उनके को-स्टार यश दासगुप्ता संग लिंकअप की भी खबरें हैं. इस पर अभी तक नुसरत या यश की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. नुसरत जहां और यश कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.
 

Advertisement
नुसरत जहां
  • 10/10


PHOTOS: Nusrat jahan Instagram & Getty Images

Advertisement
Advertisement