scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कैसे हुई थी आपके बॉयफ्रेंड की मौत? संजय दत्त की बेटी त्रिशला ने दिया जवाब

त्रिशला
  • 1/7

संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहा करती थीं. एक समय अपनी तस्वीरों के जरिए सुर्खियां बटोरने वालीं त्रिशला अब लाइमलाइट से दूर हैं.
 

त्रिशला
  • 2/7

अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद से ही उन्होंने खुद को अकेला कर रखा है. त्रिशला ने अपना इंस्टा अकाउंट भी प्राइवेट कर दिया है. ऐसे में अब हर कोई उनकी फोटो या वीडियो भी नहीं देख सकता है.

त्रिशला
  • 3/7

लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में ना सवाल खत्म होते हैं और ना ही लोगों की सबकुछ जानने की चाह. इसी वजह से त्रिशला दत्त से भी पूछा गया कि उनके बॉयफ्रेंड की कैसे मौत हुई?
 

Advertisement
त्रिशला
  • 4/7

अब इस सवाल से त्रिशला नाराज नजर आईं. उन्होंने उस यूजर को ना सिर्फ लताड़ा बल्कि यहां तक नसीहत दे दी कि उसी मामले में बोलना चाहिए जहां जरूरी हो.

त्रिशला
  • 5/7

त्रिशला ने लिखा- मैं समझ सकती हूं कि ये इंसानी फितरत है. हर कोई जानना चाहता है कि वो कैसे मरा. फिर भी जानना चाहता है अगर उससे उसका कोई लेना-देना नहीं हो.

त्रिशला
  • 6/7

आगे कहा गया है- ये सबसे घटिया सवाल है कि कोई कैसे मरा होगा. ऐसा पूछ क्या साबित करना चाहते हैं. क्या आपका सवाल किसी की मदद करेगा. जो नहीं पता होता है उसके बारे में जानना भी नहीं चाहिए.

त्रिशला
  • 7/7

त्रिशला ने इस बात पर भी गुस्सा जाहिर किया है कि कुछ लोग सिर्फ परेशान करने के लिए ऐसे सवाल पूछते हैं क्योंकि ऐसा करने से ना तो वो मरने वाला इंसान वापस आता है और ना ही दर्द कम हो पाता है.
 

Advertisement
Advertisement