आपके पसंदीदा टीवी शोज कैसा परफॉर्म कर रहे हैं ये जानने में मदद करती है हर हफ्ते जारी की जाने वाली टीआरपी लिस्ट. इस हफ्ते की टीआरपी के मुताबिक नए शोज पुराने शोज को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में आगे बढ़ रहे हैं. यहां तक कि ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज भी अब इस रेस में पिछड़ते दिखाई पड़ रहे हैं.
रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे स्टारर शो अनुपमा टीआरपी की रेस में अभी भी नंबर वन पर बना हुआ है. शो में लगातार आने वाले ट्विस्ट और टर्न के चलते इसने लगातार दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है.
दूसरे नंबर पर है स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो इमली. गशमीर महाजनी, सुंबुल तौकीर और मयूरी देशमुख स्टारर ये शो पिछले हफ्ते की तरह ही दूसरे नंबर पर बना हुआ है. इस शो को भी दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिल रहा है.
टीआरपी चार्ट में तीसरे नंबर पर भी स्टार प्लस का ही एक शो है. इस शो का नाम है 'गुम है किसी के प्यार में'. हालांकि टीवी शोज दर्शकों का अटेंशन लेने में आमतौर पर वक्त लगाते हैं लेकिन इस शो ने दमदार कहानी के चलते दर्शकों पर पकड़ बनाई हुई है.
स्टार प्लस के लगातार तीन टीवी शोज जहां टॉप 3 में जगह बनाए हुए हैं वहीं चौथे नंबर पर है जीटीवी का शो कुंडली भाग्य. टॉप 5 की लिस्ट में रहने वाले इस शो की टीआरपी में बीते कुछ महीनों में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शो में अभी कृतिका की बहन की शादी के बारे में दिखाया जा रहा है.