scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

क्या कभी शादी करेंगे तुषार कपूर? सरोगेसी के जरिए पिता बने थे एक्टर

तुषार कपूर बेटे लक्ष्य के साथ
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर एक हैप्पी सिंगल फादर हैं. अपने पांच साल के बेटे लक्ष्य के साथ तुषार की खबरें अक्सर सुर्ख‍ियों में बनी रहती है. लेक‍िन क्या कभी तुषार शादी करेंगे भी या नहीं, इस सवाल के जवाब के लिए उनके फैंस उतावले रहते हैं. तो अब इसका जवाब मिल गया है. एक्टर ने एक इंटरव्यू में मैरिज प्लान्स को लेकर जवाब दिया है. 

तुषार कपूर
  • 2/8

तुषार से जब पूछा गया कि क्या वे शादी करना चाहते हैं, तो इसपर एक्टर कहते हैं- 'कभी नहीं क्योंकि अगर ऐसा होता तो वे सिंगल पेरेंट बनने की प्रक्रिया में कभी आते ही नहीं. मैंने ये एक सही समय और सही उम्र में किया जब मैं तैयार था और जिम्मेदारी लेना चाहता था.'

तुषार कपूर
  • 3/8

'मुझे लगा कि मैं सही कदम उठा रहा हूं. और आज मुझे लगता है कि मेरा दिन बन गया क्योंकि मेरे पास बेटे के साथ करने के लिए बहुत सारा काम है. दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है जो मैं चुनता. मैं अपने आप को किसी के साथ नहीं बांटना चाहता हूं ना अभी और ना भव‍िष्य में. इसल‍िए हर चीज का अंत अच्छा ही होता है.'

Advertisement
तुषार कपूर बेटे लक्ष्य के साथ
  • 4/8

इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में तुषार ने पैरेंटिंग पर अपनी राय साझा की थी. एक्टर के मुताबिक पैरेंट‍िंग किसी जेंडर के लिए सीमित नहीं है. 'बच्चों की परवर‍िश करना यूनिवर्सल चीज है और यह किसी खास जेंडर की सीमा में नहीं बंधा है. यूएस के मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे सिंगल पेरेंट के आइड‍िया से पर‍िचय करवाया.'

तुषार कपूर
  • 5/8

तुषार कपूर ने बताया कि डायरेक्टर प्रकाश झा ने उन्हें सरोगेसी के जर‍िए पिता बनने का सुझाव दिया था. वे कहते हैं- 'एक मां बच्चे का डायपर बदलती है और खाना ख‍िलाती है, लोगों को लगता है कि बस यही पैरेंट‍िंग है.'

तुषार कपूर बेटे लक्ष्य के साथ
  • 6/8

'पैरेंट‍िंग ब्रह्मांड के समान बहुत विशाल है. इसकी शुरुआत बिना शर्त के प्यार से होता है जिसके बाद बच्चे की परवर‍िश और उसकी जिंदगी के हर मोड़ पर उसका साथ देना होता है. एक पिता अपने अलग तरीके से प्यार को जाह‍िर करता है- वे अपने तरीके से ही सही थोड़ा कम प्रोटेक्ट‍िव हो सकते हैं. अपने बच्चे के प्रति उनका एटीट्यूड अलग हो सकता है पर उनकी मंशा और फीलिंग्स भी वही होती है'.

तुषार कपूर पर‍िवार के साथ
  • 7/8

बता दें तुषार कपूर 2016 में सरोगेसी के जर‍िए पिता बने थे. उनके  बेटा लक्ष्य के जन्म की खबर काफी चर्चा में थी. तुषार की बहन टीवी के जरीना एकता कपूर भी सिंगल मदर हैं. दोनों भाई-बहन की शादी नहीं हुई है लेक‍िन दोनों पैरेंट‍िंग की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. 

तुषार कपूर
  • 8/8

तुषार को पिछली बार 2019 में फिल्म बू सबकी फटेगी में देखा गया था. एक्टर को गोलमाल, क्या कूल हैं हम, शूटआउट एट लोखंडवाला, ढोल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, शोर इन द सिटी में सराहा गया था. पिछले साल 2020 में रिलीज अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को तुषार कपूर ने प्रोड्यूस किया था. 

Photos: @tussharkapoor_official 

Advertisement
Advertisement