scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आमिर खान से अरहान तक, जब सेलेब्स ने छुपाई अपने शादीशुदा होने की बात

आमिर खान
  • 1/7

इन दिनों बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट सारा गुरपाल अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर विवादों में छाई हुई हैं. जहां सारा ने बिग बॉस में आकर खुद को सिंगल बताया. वहीं उनके शो में जाने के बाद उनकी शादी का खुलासा हुआ है, पति संग तस्वीरें भी सामने आई हैं. वैसे सारा इकलौती नहीं हैं जिनकी सीक्रेट शादी के बारे में जानकर फैंस शॉक्ड हुए हो. कई टीवी और फिल्मी सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने मीडिया और पब्लिक से अपनी शादी की बात छुपाई. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्ल के बारे में.

अंगद हसीजा
  • 2/7

सीरियल बिदाई से लाइमलाइट में आए एक्टर अंगद हसीजा को कौन नहीं जानता. वे टीवी वर्ल्ड का जाना पहचाना नाम हैं. बिदाई ने अंगद को रातोंरात स्टार बना दिया था. उनकी तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग हो गई थी. अपनी इस पॉपुलैरिटी को बनाए रखने और फैन फॉलोइंग घटने के डर से अंगद ने काफी समय तक अपनी शादी को छुपाए रखा था.
 

 मनवीर गुर्जर
  • 3/7

बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर तब विवादों में आए थे जब सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. ये भी मालूम चला कि मनवीर की एक बेटी भी है. मनवीर में शो में अपनी शादी को छुपाए रखा था. हालांकि मनवीर की ये शादी कबकी टूट चुकी है.

Advertisement
पवित्रा पुनिया
  • 4/7

नागिन फेम एक्ट्रेस पवित्रा एक समय पारस छाबड़ा संग रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. पारस ने एक इंटरव्यू में पवित्रा पर उन्हें अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है. पारस के मुताबिक, जब वे और पवित्रा रिश्ते में थे तब एक्ट्रेस शादीशुदा थीं. इस बात को पवित्रा ने छुपाया था. पवित्रा के शादीशुदा होने का खुलासा उनके पति ने किया था. 

अरहान खान
  • 5/7

बिग बॉस 13 में अरहान खान से जुड़ी कंट्रोवर्सी को भला कौन भूल सकता है. अरहान शो में रश्मि देसाई के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन उन्होंने दुनिया और रश्मि से ये सच छुपाया था कि वे शादीशुदा हैं और उनका बच्चा भी है. शो में सलमान ने रश्मि के सामने अरहान की पोल खोली थी. अरहान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. बाद में अरहान-रश्मि का ब्रेकअप हो गया.

आमिर खान
  • 6/7

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी शादी को छुपाकर रखा था. तब नए नए इंडस्ट्री में आए आमिर ने करियर की खातिर अपनी रीना संग शादी को छुपाकर रखी. आमिर ने कयामत से कयामत की शूटिंग से पहले रीना से शादी की थी. दोनों ने घरवालों से भी शादी की बात छुपाई थी. बाद में जब घरवालों को शादी की बात पता चली तो आमिर के घरवालों ने उन्हें कहा था कि डेब्यू फिल्म की रिलीज तक अपनी शादी की बात को छुपाए रखे.
 

सारा गुरपाल
  • 7/7

बात करें सारा गुरपाल की तो, तुषार कुमार नाम के शख्स ने दावा किया है कि उसकी सारा से शादी हुई थी. इस शख्स के साथ सारा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शख्स का दावा है कि सारा ने उसका इस्तेमाल किया. सारा ने उससे शादी अमेरिका का वीजा पाने के लिए की थी. तुषार के मुताबिक, सारा से उसकी शादी 2014 में हुई थी. दोनों 2017 में अलग हो गए थे. 

Advertisement
Advertisement