TVF की नई सीरीज Aspirants इंटरनेट पर धूम मचा रही है. UPSC एग्जाम की तैयारी और उससे जुड़े प्रेशर के बारे में बनी यह सीरीज दर्शकों के बीच आते ही हिट हो गई है और इसमें काम करने वाले स्टार्स हर तरफ से सराहना बटोरने में लगे हुए हैं. ऐसे में आपने सोचा कि असल में यह एक्टर्स आखिर हैं कौन? आइए हम बताते हैं.
TVF Aspirants के अभिलाष शर्मा का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कस्तूरिया असल जिंदगी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. नवीन का जन्म नाइजीरिया के ओतुकपो में हुआ था. हालांकि एक साल की उम्र में वह परिवार संग भारत के दिल्ली आ गए थे. नवीन ने थिएटर में सालों तक काम किया. इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के साथ एक विज्ञापन में काम किया.
कुछ समय बाद नवीन ने फिल्म लव सेक्स और धोखा और शंघाई में दिबाकर बनर्जी के अस्सिटेंट के तौर पर काम किया.साल 2014 में आई फिल्म सुलेमानी कीड़ा उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में काम किया. 2015 में TVF की सीरीज पिचर्स में नवीन नजर आए थे. उन्होंने राजकुमार राव की सीरीज बोस डेड/अलाइव में भी काम किया था.
TVF Aspirants में अभिलाष शर्मा की गर्लफ्रेंड धैर्या के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस नमिता दुबे टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. नमिता को सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया और बेपनाह जैसे सीरियलों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्हें मैं तेरा हीरो और लिपस्टिक अंडर माय बुर्का जैसी फिल्मों में भी देखा गया है. नमिता जल्द ही तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट में नजर आएंगी.
TVF Aspirants के एस के सर यानी अभिलाष थपलियाल ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की थी. उन्होंने भारत के कई फेमस रेडियो स्टेशन में काम किया है और अभी भी कर रहे हैं. साथ ही अभिलाष टीवी पर कॉमेडी शोज में होस्ट और एक्टर के तौर पर नजर आए हैं. 2018 में उन्हें तापसी पन्नू और साकिब सलीम स्टारर फिल्म दिल जंगली में देखा गया था. वह जल्द ही एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाली दिशा पाटनी स्टारर फिल्म केटीना में दिखेंगे.
TVF Aspirants के गुरमीत उर्फ गुरी यानी एक्टर शिवांकित सिंह परिहार का TVF से पुराना रिश्ता रहा है. आप उन्हें इससे पहले रबीश कुमार, अमिताभ बच्चन संग कई अलग-अलग अवतारों में देख चुके हैं. शिवांकित TVF के सबसे फेमस चेहरों में से एक हैं, जो लगभग हर सीरीज या वीडियो में नजर आते हैं.
TVF Aspirants के संदीप भैया यानी एक्टर सनी हिंदुजा ने साल 2010 में फिल्म शापित से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल थीं. सनी बॉलीवुड फिल्मों मर्दानी 2, ब्रिज मोहन अमर रहे, पिंकी मेमसाब और जामुन में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने जाकिर खान की वेब सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे 2, रसभरी, मुम भाई और मनोज बाजपाई की सीरीज द फैमिली मैन में भी काम किया है.
TVF Aspirants के पेमा रिजिजू यानी एक्टर Bijou Thaangjam मणिपुर के रहने वाले हैं. वह एक एक्टर के साथ-साथ गीतकार, आर्ट डायरेक्टर, शेफ और बिजनेसमैन भी हैं. 2011 में Bijou ने स्टार प्लस के शो मास्टरशेफ इंडिया में हिस्सा लिया था. वह शो में सेलेक्ट होने वाले 50 कंटेस्टेंट्स में से एक थे.
Bijou Thaangjam को कई फिल्मों जैसे मैरी कॉम, शिवाय, जग्गा जासूस, मेड इन चाइना, जामुन संग अन्य में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने टीवी शो दिल दोस्ती डांस और कोड रेड में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. वेब सीरीज की बात करें तो TVF Aspirants से पहले Bijou Thaangjam नेटफ्लिक्स की टाइपराइटर, अमेजन प्राइम की द फॉरगॉटन आर्मी, हॉटस्टार की 1962: द वॉर इन द हिल्स संग अन्य में नजर आ चुके हैं.