scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Ukraine से हैं 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova, अर्जुन रामपाल के साथ कर चुकी हैं काम

Nataliya Kozhenova
  • 1/8

यूक्रेन और रूस के बीच जंग के हालातों ने दुन‍ियाभर में तहलका मचा दिया है. इस वक्त ये मामला सबसे ज्यादा चर्चा में है. हर जगह बस यूक्रेन और रूस पर सबकी नजरें ट‍िकी हुई है. ऐसे में हम बॉलीवुड में यूक्रेन‍ियन एक्ट्रेस पर बात कर रहे हैं. यह यूक्रेन‍ियन एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्क‍ि गंदी बात फेम एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova हैं. आइए Nataliya के बारे में विस्तार से जानें. 

Nataliya Kozhenova
  • 2/8

Nataliya बॉलीवुड में नई नहीं हैं. उन्होंने भले ही सपोर्ट‍िंग और गेस्ट रोल्स किए हैं, पर उनकी ग्लैमरस इमेज ने उन्हें दर्शकों के बीच फेमस किया है. उनकी सबसे पहली हिंदी फिल्म थी अत‍िथ‍ि तुम कब जाओगे. अजय देवगन, कोंकणा सेन और परेश रावल स्टारर इस कॉमेडी फिल्म में Nataliya ने गेस्ट रोल निभाया था. इसके बाद 2012 में वे अंजुना बीच फ‍िल्म में नजर आईं. 

Nataliya Kozhenova
  • 3/8

अंजुना बीच मूवी Nataliya की सबसे पॉपुलर मूवी है. वे इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधार‍ित है जिसमें गोवा के बीच किनारे विदेशी मह‍िला की मौत ने देश में सनसनी फैला दी थी. Nataliya को इस फिल्म के लिए सबसे अध‍िक जाना जाता है. 

Advertisement
Nataliya Kozhenova-अर्जुन रामपाल
  • 4/8

इसके बाद वे सुपर मॉडल, तेरे जिस्म से जान तक, बोले इंड‍िया जय भीम, लव वर्सेज गैंगस्टर में नजर आईं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में Nataliya का सफर यहीं खत्म नहीं होता. अपनी ग्लैमरस अदाओं और बोल्ड सीन्स के कारण चर्चा में रहने वाली Nataliya बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के साथ अपकमिंग फिल्म The Battle of Bhima Koregaon में नजर आएंगी. इस फिल्म के शूट‍िंग सेट से Nataliya ने कुछ फोटोज शेयर की थी. उन्होंने एक दफा कहा था- 'अर्जुन रामपाल दूसरे बॉलीवुड हीरोज से अलग हैं.'

Nataliya Kozhenova
  • 5/8

'उनमें लुक्स और स्टाइल है. वे बेस्ट एक्शन हीरो हैं. मैं उनकी तरफ काफी आकर्ष‍ित रहती हूं. मेरे लिए वे अल्टीमेट सुपरस्टार हैं. मैं उन्हें घंटों तक निहार सकती हूं. उनके साथ मुलाकात का मौका मिलने से मैं बहुत खुश हूं. मैं कह सकती हूं कि वे एक भले इंसान हैं.' इस मूवी के अलावा Nataliya एक अन्य फिल्म 'Evil Dead is Back' में मोन‍िका का रोल निभाते दिखाई देंगी. उन्होंने म्यूज‍िक वीड‍ियोज में भी काम किया हुआ है.   

Nataliya Kozhenova
  • 6/8

Nataliya को गंदी बात सीरीज के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने आल्ट बालाजी के पॉपुलर सीरीज गंदी बात के सीजन 4 में एक एप‍िसोड किया था. इसमें वे क्रिस्टी का रोल में थीं. 

Nataliya Kozhenova
  • 7/8

Nataliya के इन प्रोजेक्ट्स से साफ है कि यूक्रेन के कलाकारों के लिए बॉलीवुड में कोई पांबदी नहीं है. जिस तरह यूक्रेन में इंड‍ियन सिनेमा को प्यार मिलता है, ठीक वैसे ही भारत में भी यूक्रेन‍ियन एक्टर्स को सराहा जाता है.   
 

Nataliya Kozhenova
  • 8/8

Photos: @NataliyaKozhenova_official 

Advertisement
Advertisement