सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने काम को लेकर कम बल्कि अपने ड्रेसेज को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. पिछले कुछ समय में उर्फी ने अपनी यूनिक फैशन स्टाइल से कईयों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी ने बैकलेस टॉप व ड्रेसेज की परिभाषा ही बदल दी है. इंस्टाग्राम पर उनकी बैकलेस ड्रेसिंग सेंस हमेशा चर्चा में रहती है.
वैसे तो उर्फी अपनी हर ड्रेस को लेकर चर्चा का विषय बन जाती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में उनका झुकाव बैकलेस ड्रेसेज की ओर ज्यादा देखने को मिला है.
कभी उर्फी शार्ट ड्रेस पर बैकलेस स्टाइलिंग कैरी करती है, तो कभी बेसिक जींस व टॉप में बैकलेस ट्राई कर लुक संग ड्रामा क्रिएट करती हैं.
इन ग्लैमरस तस्वीरों के साथ-साथ उर्फी के मजेदार कैप्शन भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. इन कैप्शन पर फैंस के रिएक्शन भी काफी फनी होते हैं.
एक तस्वीर अपलोड करते हुए उर्फी लिखती हैं, समझ नहीं आ रहा है कि क्या कैप्शन लिखूं, गूगल भी कर लिया है. फिर याद आया कि मेरे पास आप लोग हैं. बेस्ट कैप्शन वाले को मिलेगी गिफ्ट.
एक और कैप्शन में उर्फी सोसायटी पर तंज कसते हुए लिखती हैं, वे मुझसे कहते हैं, ढंक लो, तो मैंने अपने अंदाज में खुद को कवर किया है. इस तस्वीर में उर्फी सिर को ढंक कर बैकलेस फोटोशूट करवाया है.