scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'किसकी चादर ओढ़कर चली आईं' उर्फी जावेद को देखकर फैंस हुए हैरान

उर्फी जावेद
  • 1/10

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को अपने आउटफिट के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. लेकिन ये एक्सपेरिमेंट फैंस को खास पसंद नहीं आता. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है. 

उर्फी जावेद
  • 2/10

उर्फी जावेद कट आउट ड्रेस में स्पॉट हुईं. पैपराजी के कैमरे में कैद होते ही तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं. उर्फी का ये फैशन इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. यूजर्स यही पूछ रहे हैं कि ये पहना क्या है? 

उर्फी जावेद
  • 3/10

वैसे इस बार उर्फी ने किसी को कॉपी तो नहीं किया लेकिन खुद से ही ऐसी ड्रेस पहन ली जिसमें वह काफी अजीब लग रही हैं. उर्फी ने ब्राउन पैंट्स के उपर ब्राउन दुपट्टा पहन रखा है साथ में ब्लैक हील्स कैरी कर रखी हैं जिसमें वह काफी अटपटी लग रही हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/10

उर्फी की इस नई ड्रेस पर भी वह लोगों से बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने कहा 'किसकी चादर ओढ़ ली', एक ने कहा 'कहीं आप ऊप्स मूमेंट का शिकार न हो जाएं'. कई लोग उर्फी को बेवकूफ कहते भी नजर आ रहे हैं. एक ने लिखा शायद 'कुशन का कवर पहन आई हैं'.

उर्फी जावेद
  • 5/10

इससे पहले उर्फी  जावेद ने अपने एयरपोर्ट लुक से भी हैरान कर दिया था जब वह  मुंबई एयरपोर्ट पर कट आउट ब्लैक टॉप पहने स्पॉट की गईं. लोग उन्हें कहने लगे कि उन्होंने बैला हदीद की ड्रैस को पूरी तरह कॉपी किया है जिसके लिए लोग उन्हें 'सस्ती वर्जन ऑफ बैला हदीद' कहकर पुकारने लगे.

उर्फी जावेद
  • 6/10

उर्फी ने हाल ही में सिंगर रिहाना के मेट गाला लुक को कॉपी करते हुए सिलवर फॉइल से ड्रेस बनाई थी, लेकिन जब वह उसे पहनकर मीडिया के सामने आईं तो लोगों ने उन्हें कॉपी कैट बोलते हुए फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

उर्फी जावेद
  • 7/10

अभी भी उर्फी को लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा वह कैंडल जैनर को भी कॉपी कर चुकी है.कैंडल जैनर ने अपनी दोस्त की शादी ब्लैक ड्रैस पहनी थी उर्फी वैसी ही ड्रैस पहन कर फैंस के सामने आ गईं.. उसके बाद से ही उर्फी का नाम कॉपी कैट पड़ गया था.

उर्फी जावेद
  • 8/10

बिग बॉस शो से निकने के बाद से ही उर्फी को कपड़ो के साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा है, आज कल वह सोशल मीडिया पर मीम बनकर छाई हुई हैं.

उर्फी जावेद
  • 9/10

सिर्फ कपड़ो के लिए ही नहीं उर्फी अपने रिलेशनशिप को लेकर भी ट्रोल हो चुकी हैं. अनुपमा शो में छोटे बेटे समर शाह यानि कि पारस कलनावत के साथ उर्फी रिश्ते में थी. ब्रेकअप की बात सामने आने के बाद लोग उर्फी को धोखेबाज कहकर ट्रोल करने लगे थे.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 10/10

बिगबॉस शो के बाद उर्फी को पहली बार एयरपोर्ट पर स्पाॉट किया गया था. जिसमें उन्होंने अपने डैनिम कपड़ो के साथ छेड़छाड़ की थी, डैनिम जीन्स के साथ वह डैनिम क्रॉप टॉप पहने नजर आई थीं. जिसके लिए लोग उन्हें 'यह क्या पहन लिया कहकर ट्रोल करने लगे'. इसके बाद उर्फी का अतरंगा फैशन चर्चा में बना ही रहता है. 
 

Advertisement
Advertisement