scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रंगीला के 'तन्हा तन्हा' गाने में Urmila Matondkar ने पहनी थी जैकी श्रॉफ की बनियान, एक्ट्रेस ने खोला राज

उर्मिला मातोंडकर
  • 1/8

एक्ट्रेस उर्म‍िला मातोंडकर ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. लेक‍िल 26 साल बाद भी उन्हें उनकी सबसे सुपरह‍िट मूवी रंगीला के लिए रंगीला गर्ल के तौर पर याद किया जाता है. इस फिल्म में उर्म‍िला का अभ‍िनय और उनका जलवा दोनों ही दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ गया. हाल ही में उर्म‍िला ने जी कॉमेडी शो के मंच पर इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प सीक्रेट साझा किया.

उर्मिला मातोंडकर
  • 2/8

शो के स्पेशल एप‍िसोड में उर्म‍िला ने बताया कि फिल्म में एक गाने के लिए उन्होंने अपने को-स्टार जैकी श्रॉफ की बन‍ियान पहनी थी. उर्म‍िला कहती हैं- 'किसी को पता नहीं पर मैंने जैकी श्रॉफ की गंजी रंगीला फिल्म के तन्हा तन्हा गाने में पहनी थी. ये बहुत मजेदार था.'
 

उर्मिला मातोंडकर
  • 3/8

'यह सीक्वेंस यूनीक बनाना था और हमें सोचकर या रिसर्च कर इसमें कुछ भी नया करने से मना किया गया था. हम इसे नेचुरल चाहते थे और जब हमें गाने के कॉस्ट्यूम के बारे में बताया जा रहा था जैकी ने मुझे अपनी गंजी पहनने को कहा.'

Advertisement
उर्मिला मातोंडकर
  • 4/8

'मुझे थोड़ा डाउट था पर मैंने उसे पहना और सब ऊपरवाले के हाथ में छोड़ दिया. और सच में मुझे बहुत प्यार मिला और सराहा गया. तो कुल मिलाकर इसका अंत अच्छा हुआ.'

उर्मिला मातोंडकर
  • 5/8

बता दें 'तन्हा तन्हा यहां पे जीना ये कोई बात है...' गाने में उर्म‍िला समंदर किनारे स्लो मोशन में दौड़तीं एक लॉन्ग बन‍ियान में नजर आईं थी. उनका यह ग्लैमरस लुक कमाल कर गया था. गाने में उनके कॉस्ट्यूम ने वाकई नेचुरल टच दिया था. 

उर्मिला मातोंडकर
  • 6/8

शो में फराह खान ने भी रंगीला गाने के इस फैक्ट पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा- 'मुझे सच में यह नहीं पता था. पर मुझे कहना पड़ेगा कि उर्म‍िला उस सीक्वेंस में बहुत हॉट लग रही थीं और यह एक आइकॉन‍िक सीन बन गया. मुझे कहना होगा कि जैकी की गंजी में शूट करना उर्म‍िला के लिए बहुत ही स्पोर्टिंग था.'

उर्मिला मातोंडकर
  • 7/8

उर्म‍िला ने शो में फिल्म के बारे में एक और दिलचस्प बात बताई. उन्होंने कहा कि रंगीला के टाइटल ट्रैक की ओपन‍िंग उर्म‍िला ने आद‍ित्य नारायण के साथ की थी. उस वक्त आद‍ित्य काफी छोटे थे. 

उर्मिला मातोंडकर
  • 8/8

वे कहती हैं- 'आद‍ित्य के साथ शूट करना मजेदार था क्योंकि वह बच्चे थे. बल्क‍ि उन्होंने ज्यादा रीटेक्स भी नहीं दिए. वे बचपन से ही बहुत प्यारे और टैलेंटेड थे.'

Advertisement
Advertisement