उर्वशी रौतेला फिल्मों के साथ-साथ अपनी फोटोज की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. हर फोटो में उनके खूबसूरत आउटफिट्स उर्वशी के लुक में चार चांद लगाते हैं. एक बार फिर उर्वशी का रेड आउटफिट अपनी कीमत और उसे बनाने में लगे समय को लेकर सुर्खियों में है.
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में रेड आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर की थी. इनमें एक्ट्रेस ने जिस आउटफिट को पहना था उसमें उर्वशी बेहद खूबसूरत नजर आईं. यह आउटफिट Filipino designer Michael Cinco द्वरा डिजाइन किया गया है.
इस रेड आउटफिट की कीमत 45 हजार अमेरिकी डॉलर, भारतीय मुद्रा के अनुसार 32,88,427.10 रूपए हैं. इस बेशकीमती आउटफिट की कीमत जहां आसमान को छू रही है, वहीं इसे बनाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसे बनाने में 150 घंटे यानी लगभग साढ़े 6 दिन का समय लगा था.
डिजाइनर ने इस आउटफिट को बनाने की प्रक्रिया का खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में डिजाइनर Michael Cinco ने बताया- न्यू ईयर इवेंट पर उभरती हुई स्टार उर्वशी रौतेला द्वारा यह रेड सेक्विन्ड ड्रेस पहनना खुशी देती है. यह बैकलेस फेयरी गाउन उन्हें रेड फेयरी लुक दे रहा है.
उन्होंने आगे ड्रेस मटिरियल और इसे बनाने में लगे समय की चर्चा की. उन्होंने कहा- इस इंडियन इंट्रीकेट पैटर्न से प्रेरित ड्रेस में बीडेड tulle का इस्तेमाल किया गया है. इस 45000 USD कीमत वाले ड्रेस को बनाने में 150 घंटे लगे हैं. ये ड्रेस उनकी ग्रेसफुल पर्सनालिटी पर बिल्कुल फिट बैठता है.
मालूम हो कि Michael Cinco ने ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए भी ड्रेस डिजाइन किया है. उन्होंने ऐश्वर्या का कान्स ड्रेस डिजाइन किया था.
वहीं अब उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी' में नजर आईं थी. इसमें उन्होंने टीवी एक्टर मोहसीन खान के अपोजिट काम किया था.