scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

उर्वशी रौतेला की ब्लू लिपस्टिक, ऐश्वर्या राय की बड़ी सी हुडी, कान्स में किसने लूटी लाइमलाइट, कौन हुआ ट्रोल?

उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय
  • 1/10

बॉलीवुड की कुछ पॉपुलर एक्ट्रेसेस आजकल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 गई हुई हैं. रेड कारपेट पर हर कोई अपने बेस्ट लुक में नजर आ रहा है. ग्लैमरस अदाओं और शानदार स्टाइलिंग से एक्ट्रेसेस महफिल लूट रही हैं. ड्रेसेस लाइमलाइट में आई हुई हैं. सिर्फ यही नहीं. विदेश में अपने देसी आउटफिट का तड़का लगाती भी कुछ एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. अबतक के जो लुक्स सामने आए हैं, उनमें उर्वशी रौतेला के क्रोकोडाइल नेकपीस, ब्लू लिपस्टिक की चर्चा सबसे ज्यादा हुई है. इसके अलावा ऐश्वर्या राय का अबतक सिर्फ एक लुक रेड कारपेट से सामने आया है, जिसमें वह बड़ी सी हुडी पहने नजर आईं. आज हम आपके साथ एक्ट्रेसेस के कान्स लुक पर चर्चा करने वाले हैं.

उर्वशी रौतेला
  • 2/10

सबसे पहले आते हैं उर्वशी रौतेला पर. एक्ट्रेस ने ओपनिंग डे पर क्रोकोडाइल नेकपीस पहना था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. ग्रीन और गोल्डन कलर के बड़े के दो क्रोकोडाइल नेकपीस पर बने थे, जिसपर अनगिनत डायमंड्स लगे थे. बता दें कि उर्वशी से पहले मोनिका बलूची साल 2006 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में यह मगरमच्छ नेकपीस पहन चुकी हैं. यूजर्स ने उर्वशी को इस नेकपीस के लिए जमकर ट्रोल किया. किसी ने इसके लिए लिखा कि ये जिंदा हो गए तो क्या होगा. तो किसी ने लिखा कि ये क्या पहनकर आ गई. पर उर्वशी को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. 

कान्स फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन उर्वशी ने एक बार फिर फैन्स को अपने लुक से चौंका दिया था. ब्लू लिपस्टिक में एक्ट्रेस नजर आई थीं. इस बीच इनकी तुलना ऐश्वर्या राय से भी हुई. ऐश्वर्या राय ने एक बार कान्स में लाइट पर्पल लिपस्टिक लगाई थी, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी ट्रोल हुई थीं.

ऐश्वर्या राय
  • 3/10

ऐश्वर्या राय दो दिन पहले ही कान्स पहुंची हैं. बेटी आराध्या बच्चन भी इनके साथ गई हैं. अपने पहले रेड कारपेट लुक में ऐश्वर्या ने बड़ी सी हुडी वाला सिल्वर-ब्लैक गाउन पहना था. इसे सोफिया नाम की लेबल ने डिजाइन किया था. रेड लिपस्टिक, हाई हील्स और खुले बालों में ऐश्वर्या ने अपने लुक को कम्प्लीट किया था. पर चेहरे पर बोटॉक्स इतना ज्यादा हुआ था कि लोगों ने इसे फोटोज में बहुत आसानी से नोटिस किया. बस फिर देर किस बात की थी. एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/10

सारा अली खान का इस साल कान्स में डेब्यू हुआ है. पहले दिन तो एक्ट्रेस ने अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया लहंगा पहना था, जिसपर कश्मीरी हैंड एमब्रॉयड्री हुई थी. अपने देसी अंदाज से सारा ने हर किसी को इंप्रेस किया है. दूसरे दिन उन्हें खूबसूरत साड़ी में देखा गया.

मृणाल ठाकुर
  • 5/10

'सीता रामम' फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी सारा की तरह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने अपनी दिलकश अदाओं से हर किसी को इस बार हैरान कर दिया. इनकी ट्रांसपेरेंट पैंट्स काफी चर्चा में रहीं, जिसे मृणाल ने मोनोकनी के साथ कैरी किया था.

मानुषी छिल्लर
  • 6/10

मानुषी छिल्लर का भी इस साल कान्स में डेब्यू है. जलपरी ड्रेस में एक्ट्रेस ने कहर ढाया है. कान्स के चौथे दिन इन्होंने एक स्लिप ड्रेस पहनी थी जो बैकलेस थी. इसे देखकर फैन्स इनपर फिदा हो गए. वैसे मानुषा का व्हाइट गाउन भी बहुत खूबसूरत था. 

सपना चौधरी
  • 7/10

हरियाणा की पॉपुलर डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी इस बार कान्स पहुंची हैं. ये अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. सपना ने कान्स के डेब्यू पर आइवरी पिंक शिमरी गाउन पहना था जो 30 किलो का था. सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि उन्हें गाड़ी में भारी-भरकम गाउन में बैठने में कितनी दिक्कत हो रही है.

डायना पेंटी
  • 8/10

डायना पेंटी भी कान्स पहुंच चुकी हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर इनकी एक फोटो सामने आई, जिसमें बैकलेस टॉप पहने एक्ट्रेस कहर ढाती दिखीं. ब्लैक टॉप में पीछे की ओर गोल्डन चेन्स थीं, जिसे टाइट जीन्स के साथ डायना ने कैरी किया हुआ था. 

डॉली सिंह
  • 9/10

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर डॉली सिंह भी कान्स गई हैं. सिल्वर गाउन में डॉली रेड कारपेट पर नजर आई थीं. उनका यह गाउन मोहित राय ने डिजाइन किया था. डॉली कान्स पहुंची हैं, इस बात पर हर कोई उनपर नाज कर रहा है. 

Advertisement
ईशा गुप्ता
  • 10/10

ईशा गुप्ता का भी जलवा कान्स रेड कारपेट पर देखने को मिला है. आइवरी पिंक रिवीलिंग ड्रेस में ईशा बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. निकोलस जेबरान ने उनका यह गाउन डिजाइन किया था. ईशा का यह आउटफिट काफी रिस्की था. 

Advertisement
Advertisement