scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पैरों में घुंघरू बांधकर उर्वशी रौतेला ने किया कथक, मनाया 'डूब गए' का जश्न

उर्वशी रौतेला
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आजकल अपने नए गाने 'डूब गए' को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्वशी रौतेला ने कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें एक्ट्रेस घूंघरू पहनकर कथक डांस करती नजर आ रही हैं. 

उर्वशी रौतेला
  • 2/8

उर्वशी हिट सॉन्ग 'डूब गए' पर कथक कर रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फैन्स को जानकारी दी है कि उनका यह गाना 11 दिनों में सुपर सक्सेसफुल हुआ है. 100 मिलियन से भी ज्यादा इस पर व्यूज आ चुके हैं और आगे यह नंबर बढ़ने वाला है. 

उर्वशी रौतेला
  • 3/8

उर्वशी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह जयपुर घराने का कथक डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो और फोटोज में आप देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला ने गाढ़े नीले रंग का हैवी वर्क वाला लहंगा पहना हुआ है. 

Advertisement
उर्वशी रौतेला
  • 4/8

इसके साथ ही उन्होंने बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है और मांग टीके के साथ नेट पीस कैरी किया है. इसके अलावा उर्वशी रौतेला ने जो चोली पहनी है, उसमें केवल पीछे डोरियां लगी हैं. बैकलेस चोली फिर से फैशन में आ चुकी है. 

उर्वशी रौतेला
  • 5/8

उर्वशी रौतेला अपने फैशन सेंस को लेकर कई बार सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. उर्वशी रौतेला काफी बड़े डिजाइनर्स को पहनना प्रिफर करती हैं. इनकी ड्रेसेस की कीमत लाखों में होती है. 

उर्वशी रौतेला
  • 6/8

उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इससे पहले म्यूजिक वीड‍ियो 'वो चांद कहां से लाओगी' में देखा गया था. इसमें वह टीवी एक्टर मोहसीन खान के अपोजिट नजर आई थीं. दोनों की ऑनस्क्री केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 

उर्वशी रौतेला
  • 7/8

उर्वशी को पिछली बार फिल्म वर्ज‍िन भानूप्र‍िया में देखा गया था. जल्द ही वे बाइलिंगुअल मूवी ब्लैक रोज में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूट‍िंग के लिए उर्वशी कुछ समय पहले हैदराबाद भी गईं थी. 

उर्वशी रौतेला
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- urvashirautela इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement