एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मी दुनिया से आजकल थोड़ा दूर नजर आ रही हों, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर यह सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में इनकी अनबन क्रिकेटर ऋषभ पंत संग होती दिखाई दी. इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को लेकर भी उर्वशी रौतेला का नाम सामने आया.
काम और पर्सनल लाइफ से परे उर्वशी रौतेला अपने गॉर्जियस लुक को लेकर भी फैन्स के बीच चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट्स, किलर लुक्स, ग्लैमरस फोटोज, सोशल मीडिया वीडियोज, उर्वशी रौतेला से जुड़ी हर बात वायरल रहती है. इनकी अदाओं पर भी फैन्स फिदा रहते हैं.
उर्वशी रौतेला की एक अच्छी बात यह नजर आती है कि वह खुद को कम्फर्टेबली और आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं. हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने गोल्डन- सिल्वर शिमरी ड्रेस पहनी थी.
न्यूड मेकअप और नो जूलरी लुक में इन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे थे. खुले बालों में उर्वशी रौतेला की अदाएं देखने लायक नजर आ रही हैं. इस फोटो में उर्वशी रौतेला को पहचान पाना मुश्किल हो रहा था.
अक्सर ही उर्वशी रौतेला को गॉर्डी ड्रेसेस कैरी किए देखा गया है. फैन्स इनकी फोटोज पर कॉमेंट कर 'स्टनिंग' और 'गॉर्जियस डीवा' इन्हें बताते हैं. इनके कूल एटीट्यूड के तो वे दीवाने हैं. फायर और हार्ट इमोजी बनाकर इनकी फोटोज पर प्यार लुटाते भी फैन्स नजर आ जाते हैं.
उर्वशी रौतेला लाखों के आउटफिट्स कैरी करती हैं. कुछ आउटफिट्स तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, उर्वशी रौतेला को अक्सर ट्रडिशनल वियर में भी देखा गया है.
सूट और साड़ी उर्वशी रौतेला को पहनना बहुत पसंद है. हाल ही में साड़ी पहने उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट शेयर की थी. दरअसल, वह उनका आने वाली तमिल फिल्म का लुक था. फैन्स साधारण से लुक में देखकर काफी इंप्रेस हुए थे.