उर्वशी रौतेला उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से हैं, जो फिल्मों से दूर पर सोशल मीडिया के करीब हैं. कम फिल्में करके भी उर्वशी ने अपनी एक अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बना ली है.
शायद यही वजह है कि वो आये दिन किसी ना किसी कारण से हेडलाइंस में छाई रहती हैं. उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की चंद ग्लैमरस और फैशनेबल एक्ट्रेसेस में भी शुमार हैं, जिनका फैशन सेंस हमेशा टॉप पर होता है.
अब बात जब फैंशन सेंस की चली है, तो उर्वशी रौतेला की लेटेस्ट फोटोग्राफर्स पर भी आ जाते हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सीढ़ियों पर पोज देते हुए काफी कमाल लग रही हैं.
लेपर्ड प्रिंट गाउन में उर्वशी लोगों के दिलों को निशाना बनाती दिखीं. अगर ओवर ऑल लुक पर आयें, तो स्टाइलिश गाउन के साथ उर्वशी ने कानों में सिर्फ ईयरिंग्स पहने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने हाई पोनी टेल बनाई हुई है.
तस्वीरों में उर्वशी अपनी कातिलाना नजरों से हर किसी को मोहती दिख रही हैं. इसलिये उनकी पोस्ट पर फैंस के इतने सारे कमेंट्स और लाइक्स आ रहे हैं. ट्रेडिशनल लुक हो या मॉर्डन उर्वशी लोगों पर अपना जादू चला कर रहती हैं.
उर्वशी रौतेला की सबसे अच्छी बात ये है कि उन्हें ट्रेडनिशनल अवतार में ग्लैमरस का तड़का लगाना बखूबी आता है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एथनिक लुक में फोटोज शेयर की थी, जिसमें भी उन्हें खूब पसंद किया गया था.
यही नहीं, हाल में उर्वशी रौतेला सबसे लंबी चोटी बनाने का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं. इतना सब जानने के बाद मन कर रहा है कि उर्वशी से पूछ लें, दिल तो चुरा लिया, आगे आपका इरादा क्या है?