scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

उर्वशी रौतेला का फैन्स को ट्रीट, रिलीज किया अपना रोमांटिक म्यूजिक वीडियो

उर्वशी
  • 1/8

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जब से म्यूजिक वीडियो में आना शुरू किया है, उनकी लोकप्रियता में भारी इजाफा देखा गया है. सिर्फ एक्टिंग कर एक्ट्रेस को जो फेम नहीं मिल रहा था, अब म्यूजिक वीडियो की वजह से वो सब होता दिख रहा है.
 

उर्वशी
  • 2/8

इसी का नतीजा है कि हर मौके पर उर्वशी का कोई ना कोई म्यूजिक वीडियो फैन्स का दिल बहलाने के लिए तैयार रहता है. अब वैलेंटाइन वीक के मौके पर उर्वशी ने अपना नया म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है.

उर्वशी
  • 3/8

इस म्यूजिक वीडियो का नाम 'तेरे लोड वे' है और इसे पंजाबी सिंगर सिंगा ने अपनी आवाज दी है. गाने में उर्वशी संग वे डांस और एक्टिंग करते भी दिख रहे हैं.

Advertisement
उर्वशी
  • 4/8

प्यार के इस महीने में उर्वशी का ये नया गाना सभी का दिल जीत रहा है. गाने में उर्वशी की अदांए तो दीवाना बना ही रही हैं, इसके अलावा जिस अंदाज में इस म्यूजिक वीडियो को शूट किया गया है, वो भी काबिले तारीफ है.

उर्वशी
  • 5/8

गाने को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और ये सोशल मीडिया पर तलहका मचा रहा है. हर कोई उर्वशी का ये नया म्यूजिक वीडियो देखने को बेकरार दिख रहा है.
 

उर्वशी
  • 6/8

खुद उर्वशी भी अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर खासा उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है- प्यार के इस मौसम का आगाज आप इस म्यूजिक वीडियो के जरिए कीजिए. ये गाना पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है.

उर्वशी
  • 7/8

वैसे उर्वशी के म्यूजिक वीडियो का यूं ट्रेंड करना हैरान नहीं करता है. वे इससे पहले 'वो चांद कहां से लाओगी', 'एक डायमंड दा हार' जैसे गानों में नजर आ चुकी हैं. ये सभी गाने ना सिर्फ हिट रहे बल्कि लंबे समय तक फैन्स का भी दिल बहलाते दिखे.

उर्वशी
  • 8/8

वर्क फ्रंट पर उर्वशी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग में बिजी हैं. स सीरीज में एक्टर रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं कहा जा रहा है कि उर्वशी ने Egyptian स्टार Mohamed Ramadan संग एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी साइन किया है.

Photo Credit- Urvashi Instagram

Advertisement
Advertisement