सोशल मीडिया के दौर में सेलेब्स का ट्रोल से एक खास नाता बन चुका है. यहां आये दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी ट्रोल होता रहा है. इस वक्त सोशल मीडिया के निशाने पर उर्वशी रौतेला हैं.
कितनी अजीब बात है कि कल तक जिन उर्वशी रौतेला पर सबको गर्व था. आज उन्हीं उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. बात ऐसी है कि उर्वशी पर स्पाइडर मैन एक्ट्रेस जेंडाया का कैप्शन चोरी करने का आरोप लगा है. इसे लेकर लोग उर्वशी रौतेला को खरी-खोटी सुनाने में लगे हैं.
ये हुई ट्रोल की बात. अब आते हैं उर्वशी रौतेला की ड्रेस पर, जिसे लेकर वो हेडलाइंस में छाई हुई हैं. हाल ही में उर्वशी अरमानी के शो पर रैंप वॉक करती नजर आईं. शो के लिये उन्होंने एक खूबसूरत सी ड्रेस कैरी हुई थी.
शो के लिये उर्वशी की डिजाइनर आउटफिट इंटरनेशनल डिजाइनर माकल सिन्को ने तैयार की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ड्रेस लाख-दो लाख की नहीं, बल्कि पूरे 15 लाख रुपये की थी.
डिजाइनर आउटफिट के साथ उर्वशी रौतेला ने बोल्ड आई मेकअप किया था. इसके साथ उन्होंने हाई पोनीटेल बनाई हुई थी, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रहीं थीं. उर्वशी की फोटोज देखने के बाद उन पर नजरें टिक कर रह गईं थीं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला अपनी आउटफिट को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले भी वो कोई बार अपने कास्ट्यूम्स को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं.
मिस यूनिवर्स 2021 इवेंट में उर्वशी रौतेला 40 लाख रुपये की ड्रेस पहने नजर आईं थीं. उर्वशी की इस खास ड्रेस को भी माकल सिन्को ने ही डिजाइन किया था. उर्वशी रौतेला मिस यूनिवर्स 2021 की जज थीं. उर्वशी की मौजूदगी में जब हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता, तो हर किसी ने एक्ट्रेस को इंडिया के लिये लकी बताया.