scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'एक लड़की भीगी भागी सी' पर डांस करेंगी उर्वशी रौतेला, 62 साल बाद आ रहा रीमेक

उर्वशी
  • 1/8

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने माडलिंग की दुनिया में तो नाम कमाया ही है, इसके अलावा उनके डांसिंग स्किल्स भी हमेशा इंप्रेस कर जाते हैं. सोशल मीडिाय पर हमेशा सक्रिय रहने वालीं उर्वशी अब फिर बड़ा धमाका करने जा रही हैं

उर्वशी
  • 2/8

रीमेक के जमाने में अब बॉलीवुड 62 साल पीछे जाने की तैयारी कर रहा है. फिल्म चलती का नाम गाड़ी के सुपरहिट गाने 'एक लड़की भीगी भागी सी' का रीमेक बहुत जल्द रिलीज होने वाला है.
 

उर्वशी
  • 3/8

जिस गाने में लैजेंड्री मधुबाला ने कमाल कर दिखाया था, अब उर्वशी रौतेला भी कुछ वैसा ही करने की कोशिश करती दिख जाएंगी. वे 'एक लड़की भीगी भागी सी' के रीमेक में डांस कर रही हैं.
 

Advertisement
उर्वशी
  • 4/8

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है और इस नए प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया है. वे कहती हैं- मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे मधुबाला जी का रोल प्ले करने का मौका मिल रहा है.

उर्वशी
  • 5/8

वहीं  'एक लड़की भीगी भागी सी' गाने की भी उर्वशी तारीफ करती नहीं थक रही हैं. वे कहती हैं- एसडी बर्मन का ये बेस्ट गाना है, किशोर कुमार जी ने अपनी आवाज दी है, मधुबाला जी का डांस सभी को आज भी याद है.
 

उर्वशी
  • 6/8

अब मालूम हो कि उर्वशी ने रीमेक की घोषणा तो कर दी है लेकिन रिलीज डेट नहीं बताई गई है. ऐसे में फैन्स को भी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. वैसे रीमेक के जमाने में उर्वशी का ये गाना कितना पसंद किया जाता है, ये अपने आप में बड़ा सवाल है.
 

उर्वशी
  • 7/8

इससे पहले भी कई मौकों पर पुराने और आइकॉनिक गानों के रीमेक बनाए गए हैं. कुछ हिट रहे हैं तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप भी साबित हुए हैं. अब उर्वशी का क्या नया परोसती हैं, ये देखने वाली बात होगी.

उर्वशी
  • 8/8

वर्क फ्रंट पर उर्वशी को पिछली बार फिल्म पागलपंती में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी और उर्वशी की एक्टिंग भी किसी का ध्यान नहीं खींच पाई.

Photo Credit- Urvashi Instagram

Advertisement
Advertisement