scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तिरंगे में लिपटा निकला उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा, PHOTOS

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा
  • 1/8

महान क्लासिकल सिंगर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर संगीत जगत से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने शोक जताया. इसी के साथ उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को अंतिम विदाई दी गई. तिरंगे में लिपटा उनका जनाजा पूरे सम्मान के साथ निकाला गया. उनके इस अंतिम सफर में पुलिस समेत संगीत जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. 

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की अर्थी को उठाते सोनू न‍िगम व अन्य
  • 2/8

सोनू निगम ने भी अपने गुरु उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की अर्थी को कंधा दिया. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन की खबर के बाद ही वे उनके घर पहुंच चुके थे. 

सोनू न‍िगम
  • 3/8

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की अंतिम यात्रा में सोनू न‍िगम भावुक नजर आए. वहीं अंत‍िम यात्रा में अनूप जलोटा भी शामिल हुए. उनके जनाजे में काफी भीड़ इकट्ठा हुई.

Advertisement
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा
  • 4/8

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की अंतिम यात्रा में पुलिस ने उन्हें सलामी दी और बैंड-बाजा के साथ अंतिम यात्रा पूरी की गई. इस यात्रा में लोगों का हुजूम देखने को मिला. जनाजे में शामिल सभी लोग गमगीन नजर आए.  

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा
  • 5/8

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को सांताक्रूज कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. उनका जन्म 3 मार्च, 1931 को उत्तर प्रदेश के बंदायू में हुआ था. खान, अपने परिवार में चार भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़े थे.
 

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा
  • 6/8

मालूम हो क‍ि उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन की खबर उनकी बहू नम्रता गुप्ता ने सोशल मीड‍िया के जर‍िए दी. इसके अलावा नम्रता ने पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि खान साहब ने रात 12.37 मिनट पर बांद्रा स्थित अपने निवास स्थल पर अंतिम सांस ली. 

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा
  • 7/8

उन्होंने कहा- ''आज सुबह वह स्वस्थ थे. हमारे यहां 24 घंटे नर्स भी उन्हें देखने के लिए रहती थी. मगर मसाज के दौरान वे वॉमिट करने लगे. मैं भागती हुई आई और मैंने देखा कि उनके आखें बंद हैं और वे धीरे-धीरे सांस ले रहे थे''. 

 

उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का जनाजा
  • 8/8

फोटो साभार- योगेन शाह 

Advertisement
Advertisement