scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सारा से मलाइका तक, सेलेब्स का फेवरट है 'फटी जींस' का फैशन

एक्ट्रेस
  • 1/13

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' बयान ने काफी बवाल खड़ा कर दिया है. महिलाओं की जींस पर कमेंट करने की वजह से सीएम तीरथ को अब आईना दिखाया जा रहा है.
 

कंगना
  • 2/13

सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी जींस फ्लॉन्ट कर रही हैं. लेकिन जो फैशन इस समय ट्रेंड कर गया है, असल में वो काफी पुराना है और लंबे समय से वायरल रहा है.

एक्ट्रेस
  • 3/13

कई बॉलीवुड सेलेब्स को फटी जींस पहने देखा गया है. सभी का अंदाज अलग रहा है, लेकिन फैशन सैंस इप्रेंस करता दिखा. इस विवाद के बाद तो उन तस्वीरों को और ज्यादा शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
दीपिका
  • 4/13

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कई मौकों पर रिप्ड जींस पहनी है. अब क्योंकि एक्ट्रेस ने कई मौकों पर अपना ऐसा लुक दिखाया है, ऐसे में उन्होंने फटी जींस में भी अपना अलग फैशन सैंस दिखा दिया है.

कृति सेनन
  • 5/13

कृति सेनन भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोशूट वाली फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका फैशन सैंस भी उन्हें लाइमलाइट में रखने का काम करता है. एक्ट्रेस को रिप्ड जींस पहनने का भी खासा शौक है.

श्रद्धा
  • 6/13

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी हर बार अपने फैशन सैंस से इंप्रेस कर जाती हैं. नो मेकअप लुक में भी उनका अंदाज इसलिए जच जाता है क्योंकि वे अपने फैशन पर काफी ध्यान देती हैं. उनकी इस फोटो को उसी कड़ी में देखा जा सकता है.
 

तारा
  • 7/13

स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 से अपना डेब्यू करने वालीं तारा सुतारिया ने भी बड़ी ही खूबसूरती रिप्ड जींस को अपने फैशन का हिस्सा बनाया है. वे कई बार इस लुक में स्पॉट हुई हैं.

निधि
  • 8/13

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वालीं निधि अग्रवाल ने भी मुन्ना माइकल के प्रमोशन के दौरान फटी जींस पहनी थी. उन्होंने प्लेन सफेद टॉप के साथ उस रिप्ड जींस को पेयर किया था.

सारा अली खान
  • 9/13

सारा अली खान की बात करें तो उन्हें भी रिप्ड जींस पहनने का शौक है. कई बार एक्ट्रेस ने अपने उस फैशन सैंस पर भरोसा जताया है. एयरपोर्ट पर तो कई बार उन्हें इस अंदाज में देखा गया है.

Advertisement
अदिति राव हैदरी
  • 10/13

अदिति राव हैदरी भी फैशन सैंस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. उनका एयरपोर्ट लुक से लेकर किसी इवेट में जाने वाले लुक तक, कई बार उन्हें भी टॉप के साथ फटी जींस पहने देखा गया है.
 

मलाइका
  • 11/13

फैशन और डांसिंग क्वीन मलाइका अरोड़ा खान ने भी कई मौकों पर फटी जींस पहनी है. उन्होंने कई बार इस फैशन सैंस पर भरोसा जताया है और उनका वो अंदाज हमेशा हिट रहा है.

ऋचा
  • 12/13

मैडम चीफ मिनिस्टर फेम ऋचा चड्ढा भी फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. वे अपनी एक्टिंग से तो दिल जीतती ही हैं, इसके अलावा उनका ये अंदाज भी ट्रेंड कर जाता है.

नीतू
  • 13/13

वैसे फटी जींस का फैशन ऐसा रहा है कि हर उम्र की महिलाओं ने इसे फ्लॉन्ट किया है. बॉलीवुड में भी नई पीढ़ी से लेकर पुरानी पीढ़ी तक, कई सेलेब्स को रिप्ड जींस में देखा गया है. नीतू कपूर की ये फोटो भी इसी का सबूत है.

Advertisement
Advertisement