बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस वाणी कपूर का स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा ऑन पाइंट होता है. ग्लैमरस साड़ी, लहंगे से लेकर बिकिनी और मोनोकनी तक, वाणी अपने हर आउटफिट को ग्रेस और एटीट्यूड के साथ कैरी करती हैं. वाणी ने हाल ही में एक स्टाइलिश बिकिनी में अपना सिजलिंग फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
फोटोज में वाणी व्हाइट कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली बिकिनी ब्रा और लूज ट्राउजर पहने हुए नजर आ रही हैं. बिकिनी ब्रा संग लूज ट्राउजर पहनना अपने आप में ही काफी यूनीक स्टाइल आइडिया है, जिसे उन्होंने काफी अच्छी तरह से कैरी किया है. वाणी के इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इस सेक्सी आउटफिट के साथ लाइट ग्लॉसी मेकअप किया है. बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ खुला ही रखा है.
बिकिनी ब्रा में वाणी अपनी टोंड बॉडी और एब्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. फैंस वाणी की इन सेक्सी तस्वीरों पर अपना दिला हार रहे हैं और हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी सिमिलर बिकिनी पिछले महीने एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी पहनी हुई नजर आई थीं. मालदीव वेकेशन के दौरान पूजा हेगड़े ने यही बिकिनी पहनी थी, जिसे उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड श्रग के साथ कैरी किया था.
आपको भी अगर वाणी कपूर और पूजा हेगड़े की ये स्टाइलिश बिकिनी पसंद आ रही है, तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं. इस सेक्सी और एलीगेंट बिकिनी की कीमत 6,990 रुपये हैं.
वाणी कपूर और पूजा हेगड़े के बिकिनी लुक की बात करें तो दोनों ने भले ही एक जैसी बिकिनी पहनी है, लेकिन इसे कैरी करने का स्टाइल दोनों को काफी अलग है. वाणी कपूर ने बिकिनी ब्रा को लूज ट्राउजर के साथ कैरी करके एक कूल लुक दिया है, जबकि पूजा हेगड़े ने श्रग के साथ इसे पहनकर बोल्ड लुक फ्लॉन्ट किया है. दोनों ही अपने लुक में सुपर गॉर्जियस और सिजलिंग लग रही हैं. आप भी बताइए आपको किसका लुक ज्यादा अच्छा लगा?