scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

9 साल में 7 फिल्में, बड़े हीरो संग काम, फिर भी पहचान नहीं बना सकीं वाणी कपूर!

वाणी कपूर
  • 1/9

एक एक्ट्रेस जिसने अपने 9 साल के फिल्मी करियर में A लिस्टर्स संग काम किया, बड़े बैनर की फिल्म की, लीड हीरोइन बनीं...बावजूद इसके आज भी इस हीरोइन की गाड़ी बैकफुट पर ही चल रही है. फिल्म जो हिट हुईं उनका क्रेडिट मेल एक्टर ले गए और हीरोइन शोपीस बनकर रह गई. यहां बात हो रही है वाणी कपूर की.  

वाणी कपूर
  • 2/9

बहुत जल्द उनकी फिल्म शमशेरा रिलीज होने वाली है. फिर से एक बड़े बैनर की बड़ी फिल्म वो भी रणबीर कपूर के साथ. इस मूवी की रिलीज के बाद वाणी की किस्मत क्या करवट लेती है, ये तो 22 जुलाई के बाद पता चल ही जाएगा. इस रिपोर्ट में बात करते हैं वाणी के फिल्मी करियर की.

वाणी कपूर
  • 3/9

साल 2013 में वाणी कपूर ने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के साथ डेब्यू किया था. यशराज बैनर की इस मूवी में वाणी के साथ सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा लीड एक्टर्स थे. फिल्म हिट हुई. वाणी को लोगों ने उनकी सादगी की वजह से नोटिस भी किया. 
 

Advertisement
वाणी कपूर
  • 4/9

इसके बाद वाणी तमिल फिल्म Aaha Kalyanam में नजर आईं. एक्ट्रेस की अगली फिल्म एक बार फिर यशराज बैनर संग थी. नाम था बेफिक्रे. डेब्यू ईयर के 3 साल बाद वाणी कपूर के लुक से लेकर उनकी पर्सनैलिटी में बड़ा चेंज आ चुका था. वे पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई थीं. बेफिक्रे में वाणी ने कई इंटीमेट सीन्स भी दिए. मगर फिल्म नहीं चली.

वाणी कपूर
  • 5/9

अब तक वाणी यश राज बैनर की हीरोइन बन चुकी थीं. वाणी को 2019 में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन संग फिल्म वॉर में देखा गया. फिल्म हिट रही. मगर वाणी से ज्यादा मेल स्टार्स को लोगों ने नोटिस किया. 2021 में आई बेल बॉटम का भी यही हाल रहा. वाणी की खास चर्चा नहीं हुई. इसके बाद आई मूवी चंडीगढ़ करे आशिकी के बारे में क्या ही बताएं, मूवी बुरी तरह पिटी.
 

वाणी कपूर
  • 6/9

इतनी सारी फ्लॉप और 2 हिट देने के बाद वाणी अब रणबीर कपूर की हीरोइन बनकर शमशेरा में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म वाणी को एक बार फिर से शोपीस दिखाएगी या वाणी के करियर को नई रफ्तार देगी, ये तो वक्त ही बेहतर बताएगा.

वाणी कपूर
  • 7/9

वाणी कपूर ने अपने 9 साल के करियर में 7 फिल्में की हैं. इनमें से दो हिट रही हैं. बाकी फ्लॉप. बाकी के फेवर में सब कुछ रहा, उन्हें कई बार चांस मिले, मगर अभी तक वाणी को वो सफलता हासिल नहीं हुई, जिसका एक एक्टर सपना देखता है.

वाणी कपूर
  • 8/9

वाणी की तुलना में दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी अपने करियर में बेहतर कर रही हैं. तगड़ी फैन फॉलोइंग ही नहीं दोनों एक्ट्रेसेस को अच्छे रोल्स भी ऑफर हो रहे हैं. कियारा का सक्सेस ग्राफ देख कर तो कई हीरोइनों को उनसे जलन भी होती होगी.

वाणी कपूर
  • 9/9

फैंस भी यही चाहते हैं जल्द वाणी कपूर को वो धांसू रोल में देख पाएं. शोपीस एक्ट्रेस के टैग को वाणी कब खुद से दूर कर पाती हैं ये देखने वाली बात होगी?


Photos: vaani kapoor instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement