scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में वाणी कपूर का ब्लैक आउटफिट, एक लाख से भी ज्यादा है कीमत

वाणी कपूर
  • 1/7

वाणी कपूर ने हाल ही में ब्लैक आउटफ‍िट में अपनी गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर की हैं. उनकी ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. इनमें वाणी डिजाइनर आउटफ‍िट में कमाल लग रही हैं. इस आउटफ‍िट में वाणी कपूर का ड्रेस जितने चर्चे में है उतना ही उनके आउटफ‍िट की कीमत भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 

वाणी कपूर
  • 2/7

वाणी कपूर ने अर्प‍िता मेहता का डिजाइनर ब्लैक श‍िमरी आउटफ‍िट पहना है. एक्ट्रेस ने ब्लैक रेट्रो लिनियर एंब्रॉयडर्ड ब्रालेट के साथ को-ऑर्ड‍िनेटेड पैंट्स पहने हैं. 

वाणी कपूर
  • 3/7

इस पूरे सेट की कीमत 1 लाख 69 हजार रुपये है. यह अर्प‍िता मेहता के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर मौजूद है. 

Advertisement
वाणी कपूर
  • 4/7

वाणी ने कुछ दिनों पहले इस प्रोफेशनल फील्ड में 10 साल पूरे होने पर फैशन डिजाइनर अर्प‍िता मेहता की डिजाइन किए आउटफ‍िट में अपनी फोटो साझा कर उन्हें मुबारकबाद दी थी. 

वाणी कपूर
  • 5/7

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटोशूट का वीड‍ियो भी शेयर किया है. फोटोज और वीड‍ियो में वाणी कपूर का स्टन‍िंग लुक देखा जा सकता है. 

वाणी कपूर
  • 6/7

वर्कफ्रंट पर वाणी कपूर को पिछली बार फिल्म वार में देखा गया था. इसमें उन्होंने ऋत‍िक रोशन के अपोजिट छोटा सा किरदार निभाया था. ऋत‍िक के साथ उनका गाना 'घूंघरु टूट गए' काफी पॉपुलर भी हुआ था. 

वाणी कपूर
  • 7/7

उनकी आने वाली फिल्मों में शमशेरा, बेल बॉटम और चंडीगढ़ करे आश‍िकी शामिल है. बेल बॉटम फिल्म से टीम के पूरे कास्ट के साथ वाणी की फोटो भी सामने आ चुकी है.    

Photos: @vaanikapoor_official

Advertisement
Advertisement