बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर हाल ही में आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' के प्रमोशन्स में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की सीक्वेंस वर्क वाला कुर्ता सेट कैरी किया हुआ था. इसे अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है.
यह आउटफिट इतना खूबसूरत है कि वाणी कपूर इसमें काफी जच रही थीं. प्लंजिंग नेकलाइन वाले कुर्ते में गोटा-पत्ती एम्ब्रॉयड्री हुई थी. उसके ऊपर जरदोजी का काम किया हुआ था.
वाणी ने इस कुर्ते को चूड़ीदार के साथ कैरी किया था. वाणी ने न्यूड लिपस्टिक के साथ हैवी आई मेकअप किया था. बालों को खुला रखा था. सिल्वर बिंदी लगाई थी.
वाणी कपूर का जो कुर्ता सेट था उसकी कीमत करीब 1.7 लाख रुपये है. अनीता डोंगरे ने अपनी वेबसाइट पर वाणी की फोटो के साथ कीमत मेनशन की हुई है. एक्ट्रेस वाणी कपूर जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस फोटोज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. वाणी कपूर ने 2013 इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. तभी से वह काफी चर्चा में रहने लगीं.
वाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू साल 2013 में 'शुद्ध देसी रोमांस' में किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. इसके बाद 2016 में वाणी फिल्म 'बेफिक्रे' में नजर आई थीं.
इस मूवी में रणवीर सिंह मेल लीड थे. फिर वह 2019 की फिल्म 'वॉर' में दिखीं. 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अहम किरदार में थे. वहीं, फिल्म में वाणी का रोल बस 5 मिनट का था.