scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वेलेंटाइन्स डे पर बॉयफ्रेंड से इरा खान को मिला ये गिफ्ट, शेयर किया वीडियो

इरा और नूपुर
  • 1/8

एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में नूपुर शिखरे संग अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया. उन्होंने बताया कि वो नूपुर को डेट कर रही हैं. अब इरा ने अपने वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है. 
 

इरा खान
  • 2/8


नूपुर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हाथ में लाल गुलाब लिए दिख रही हैं. ये लाल गुलाब नूपुर ने अपने हाथों से इरा के लिए बनाया है. 

इरा खान
  • 3/8


वहीं दूसरे वीडियो में नूपुर एक चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘Stay home with me’. वीडियो में इरा खुद दिखाई नहीं दे रही हैं.

Advertisement
इरा और नूपुर
  • 4/8


मालूम हो कि प्रॉमिस डे पर इरा ने अपना रिलेशन ऑफिशिल करते हुए लिखा था- तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है.''  साथ ही उन्होंने नूपुर संग कई तस्वीरें भी शेयर की थी. 
 

इरा और नूपुर
  • 5/8


नूपुर की बात करें तो बता दें कि वो इरा के फिटनेस कोच हैं. इरा उन्हें काफी समय से जानती है. दोनों साथ में कई पबार फोटो भी शेयर करते रहते हैं. लंबे समय से दोनों के डेटिंग खबरें चर्चा में थीं.

इरा और नूपुर
  • 6/8


इरा की बात करें तो इससे पहले खबरें थीं कि इरा खान, मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. लेकिन बाद में खबर आई कि उन्‍होंने और मिशाल ने दिसंबर 2019 में रिश्ते को खत्‍म कर दिया. ये रिश्ता दो साल चला था.

इरा और नूपुर
  • 7/8


मालूम हो कि इरा खान आमिर और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं. कुछ समय पहले वो डिप्रेशन की खबरों को लेक भी चर्चा में रही थीं.

इरा और नूपुर
  • 8/8

फोटोज- इरा और नूपुर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement