एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में नूपुर शिखरे संग अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया. उन्होंने बताया कि वो नूपुर को डेट कर रही हैं. अब इरा ने अपने वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है.
नूपुर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हाथ में लाल गुलाब लिए दिख रही हैं. ये लाल गुलाब नूपुर ने अपने हाथों से इरा के लिए बनाया है.
वहीं दूसरे वीडियो में नूपुर एक चेयर पर बैठे दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘Stay home with me’. वीडियो में इरा खुद दिखाई नहीं दे रही हैं.
मालूम हो कि प्रॉमिस डे पर इरा ने अपना रिलेशन ऑफिशिल करते हुए लिखा था- तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है.'' साथ ही उन्होंने नूपुर संग कई तस्वीरें भी शेयर की थी.
नूपुर की बात करें तो बता दें कि वो इरा के फिटनेस कोच हैं. इरा उन्हें काफी समय से जानती है. दोनों साथ में कई पबार फोटो भी शेयर करते रहते हैं. लंबे समय से दोनों के डेटिंग खबरें चर्चा में थीं.
इरा की बात करें तो इससे पहले खबरें थीं कि इरा खान, मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. लेकिन बाद में खबर आई कि उन्होंने और मिशाल ने दिसंबर 2019 में रिश्ते को खत्म कर दिया. ये रिश्ता दो साल चला था.
मालूम हो कि इरा खान आमिर और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं. कुछ समय पहले वो डिप्रेशन की खबरों को लेक भी चर्चा में रही थीं.