scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

न्यूड फोटोशूट पर बोलीं कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस- ये वही रूप जिसमें पैदा हुए

वनिता करात
  • 1/8

एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से फेमस हुईं एक्ट्रेस वनिता करात का हाल ही में न्यूड फोटोशूट वायरल हुआ था. फोटो में वो पतंग के साथ पोज देती नजर आई थी. अब एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट और उसके कॉन्सेप्ट के बारे में बात की है. 
 

वनिता करात
  • 2/8


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में वनिता ने कहा-  'मेरे दोस्त, इंडस्ट्री से और बाहर से, यहां तक कि जिन लोगों को मैं नहीं जानती, उन्हें भी ये पसंद आया. उन्होंने मुझे कॉल किया और तारीफ की.'

वनिता करात
  • 3/8

'बेशक, कुछ निन्दा करनेवाला भी हैं. कुछ लोगों ने ऐसे शूटिंग करने के पीछे के मेरे मकसद पर सवाल उठाया. मुझे केवल ये बताना है कि ये वहीं रूप है जिसमें हम पैदा हुए हैं, इसलिए इसके बारे में अभद्र क्या है? '

Advertisement
वनिता करात
  • 4/8


'कईयों ने पतंग पर आश्चर्य जताया. मेरे लिए, एक पतंग जो ऊंचे आसमान को छूती है, ये दर्शाता है कि आप ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं और सपने देखते हैं.'
 

वनिता करात
  • 5/8


शूट के कॉन्सेप्ट के बारे में उन्होंने कहा- 'क्यों ओवरवेट गर्ल को अपने लुक्स और कपड़ों को लेकर कॉन्शियस होना चाहिए? मैंने देखा है कि पुरुषों को भी  परेशान किया जाता है अगर वे ओवरवेट हैं तो.' 

वनिता करात
  • 6/8


'फोटोशूट बॉडी पॉजिटिविटी मूवमेंट में योगदान देने का हमारा तरीका है. मैं चाहती हूं कि लोग इसके पीछे की सोच की सुंदरता को समझें और खुश रहें, सेलिब्रेट करें चाहे वो कैसे भी दिखते हैं. क्यों बचपन से ही हमें ये बताया गया कि केवल गुड़िया और परियां ही सुंदर हैं?'

वनिता करात
  • 7/8


ये पूछे जाने पर कि क्या कभी लुक्स की वजह से इंडस्ट्री में उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा? एक्ट्रेस ने कहा- मैं दूसरों के बारे में नहीं कहना चाहती, लेकिन मुझे मां, आंटी और मेड के रोल मिले. और ये इंडस्ट्री की प्रॉब्लम है. बॉडी पॉजिटिव मूवमेंट और इंडस्ट्री की आवश्यकताओं को कंफ्यूज नहीं होना चाहिए.
 

वनिता करात
  • 8/8

फोटोज- @ vanitakharat19

Advertisement
Advertisement