वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की खबरें काफी दिनों तक चर्चा में बनी रहीं. शादी के बाद उनकी वेडिंग और प्री-वेडिंग फोटोज से इंटरनेअ पटा रहा. उसके बाद उनके हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर भी काफी चर्चा रही. अब वरुण धवन और नताशा दलाल के घर को लेकर भी खबर है. एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने इस बात का हिंट दिया था कि वे नताशा के साथ अपने खुद के घर में रहने वाले हैं.
फोटो-योगेन शाह
पिछले दिनों करीना कपूर के पॉपुलर रेडियो शो व्हाट वीमेन वान्ट में वरुण धवन ने अपनी वेडिंग प्लान्स और नताशा संग अपनी लव स्टोरी साझा की थी. इसी दौरान उन्होंने अपने खुद के घर का भी जिक्र किया था.
एक्टर ने कहा था कि जब उन्होंने अपना नया घर खरीदा तब उन्होंने नताशा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की सोची थी. वरुण ने कहा- नताशा और उनके पेरेंट्स इस मामले में बहुत चिल हैं पर मुझे लगता है कि एक समय के बाद, आप एक-दूसरे के साथ हमेशा रहना चाहते हैं.
'नताशा और मुझे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने में कोई परेशानी नहीं थी पर हमारे पेरेंट्स चाहते थे कि हम...क्योंकि मेरे पास खुद का घर है. अभी मैं अपने पेरेंट्स के साथ नहीं रहता हूं'.
फोटो-योगेन शाह
इस इंटरव्यू में भले ही वरुण ने वेडिंग प्लान्स, लिव-इन रिलेशनशिप और नताशा संग अपने प्यार के बारे में कही, पर उन्होंने कहीं ना कहीं इस बात का भी हिंट दे दिया कि वे अपने नए घर में नताशा के साथ रहने वाले हैं.
वरूण धवन ने 2017 में अपना नया घर खरीदा था. उनका घर बड़ा ही शानदार है. अनुपम खेर ने वरुण के होमटूर का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उनके बेडरूम, हॉल, वर्क डेन, क्लोसेट और लिविंग रूम समेत सभी कमरों की झलक दिखाई.
वरुण के घर की बात करें तो इसमें प्लश लेदर चेयर्स और डार्क वुड फर्निशिंग की गई है. उन्होंने अपने घर में जिम और वर्क डेन भी बनाया है जो कि शानदार है. वीडियो में वरुण, अनुपम खेर को अपने घर का होम टूर करवाते नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस घर को नताशा ने डेकोरेट किया है. ये वरुण के मम्मी-पापा के घर के नजदीक है. नताशा ने इस घर को अपने पसंद के अनुसार सजाया है, साथ ही वरुण के पसंद का भी ख्याल रखा है.
बता दें वरुण धवन ने नताशा दलाल संग 24 जनवरी को अलीबाग में सात फेरे लिए थे. शादी के बाद उन्होंने पत्नी नताशा संग पैपराजी से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर अपडेट भी डाला था.