वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल इन दिनों दुबई में समय बिता रहे हैं. अब दोनों की दोस्तों के साथ नाईट आउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. इन तस्वीरों में वरुण और नताशा के साथ कुछ लोगों को देखा जा सकता है.
तस्वीरों में नताशा दलाल एक ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. वरुण ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम पहनी है. दोनों दोस्तों के साथ मुस्कुराते हुए पोज कर रहे हैं.
वरुण ने अपने नाईट आउट के दौरान होटल के क्रू के साथ भी फोटो खिंचवाई है. इस फोटो में वरुण धवन कूल पोज कर रहे हैं. स्टाफ के चेहरे पर वरुण संग फोटो खींचने की खुशी देखी जा सकती है.
वरुण धवन और नताशा दलाल की दुबई ट्रिप से ये फोटोज वायरल एक्टर की फिल्म 'भेड़िया' के पोस्टर के बाद आई हैं. वरुण धवन ने कुछ दिनों पहले ही 'भेड़िया' फिल्म से अपने लुक को फैंस के सामने रखा था.
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के पोस्टर में वरुण का काफी खूंखार अवतार देखने को मिला था. खबर है कि वरुण इस फिल्म में Werewolf का रोल निभाएंगे.
इसके अलावा वरुण धवन फिल्म 'जुग जुग जियो' में भी नजर आने वाले हैं. वरुण के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू सिंह और प्राजक्ता कोली हैं. फिल्म में फैमिली ड्रामा दिखाया जाएगा.
वरुण और नताशा की बात करें तो दोनों ने इसी साल की शुरुआत में शादी की है. दोनों की शादी अलीबाग में हुई थी. शादी में सिर्फ घरवालों और करीबी लोगों को बुलाया गया था. वरुण और नताशा एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं.