scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वरुण धवन को चार बार किया था रिजेक्ट, जानें कैसे नताशा संग शुरू हुई लव स्टोरी

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 1/8

एक्टर वरुण धवन लंबे समय से नताशा दलाल संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. दोनों हॉलिडे पर भी जाते रहते हैं. 2020 में वरुण और नताश के शादी करने की खबरें थीं कि लेकिन कोरोना वायरस की वजह से शादी को पोस्टपोन किया गया.

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 2/8

अब रिपोर्ट्स हैं कि दोनों 23-24 जनवरी को दोनों अलीबाग में शादी कर सकते हैं. ये शादी अलीबाग में होगी. उनकी शादी की खबर को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी के बारे में...
 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 3/8

करीना कपूर के चैट शो What Women Want में वरुण धवन ने नताशा संग अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. वरुण ने कहा था- डेटिंग करने से पहले नताशा ने उन्हें 3-4 बार रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि, मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी. 
 

Advertisement
वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 4/8

बता दें कि वरुण और नताशा छठी क्लास में पहली बार मिले थे. डेटिंग शुरू करने से पहले दोनों काफी समय तक अच्छे दोस्त थे.

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 5/8

अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए वरुण ने कहा था- ' 6 क्लास में मैंने पहली बार नताशा को देखा था. 11 या 12 तक हम दोनों दोस्त थे. हम लोग Maneckji Cooper स्कूल जाते थे. वो येलो हाउस में थीं और मैं रेड हाउस में था.'
 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 6/8


'दोनों बास्केट बॉल खेला करते थे. बास्केट बॉल कोर्ट में लंच ब्रेक के समय नताशा दलाल को चलते हुए देखा था. उस पल उन्हें नताशा से प्यार हो गया था.'

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 7/8


बता दें कि नताशा दलाल पेशे से डिजाइनर हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि नताशा अपनी शादी का लहंगा खुद ही डिजाइन करने वाली हैं.

वरुण धवन
  • 8/8

फोटोज- वरुण धवन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement