बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में शादी से पहले बैचलर्स पार्टी की और अपने दोस्तों संग खास पल बिताए.
रिपोर्ट्स में ऐसा सुनने में आया है कि वरुण धवन शनिवार दोपहर तक परिवार संग कहीं भी नजर नहीं आए. शादी की वेन्यू यानी अलीबाग में वरुण और नताशा की फैमिली पहुंची. नताशा तो नजर आईं मगर वरुण गायब दिखे. रिपोर्ट्स का मानना है कि वे अपने क्लोज फ्रेंड्स संग वक्त बिता रहे थे.
22 जनवरी से ही वरुण-नताशा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. ई टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो वेडिंग वेन्यू के करीब की एक लोकेशन पर बैचलर्स पार्टी रखी गई. जिस वेन्यू पर वेडिंग फंक्शन होगा उससे मात्र 5 मिनट की दूरी पर ही वरुण की बैचलर्स पार्टी रखी गई.
बता दें कि संगीत सेरेमनी की तैयारियां चल रही हैं. संगीत का रिहर्सल भी जोर-शोर से किया जा रहा है. वरुण धवन शनिवार दोपहर वेन्यू पर पहुंचे और पैप्स को हाथ हिलाते नजर आए. वे सफेद टी शर्ट में दिखे.
वरुण धवन-नताशा दलाल की बात करें तो कपल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग के मैंशन हाउस में होगी. ये एक आलीशान प्रॉपर्टी है जहां 25 कमरे हैं. ये बहुत महंगा है और एक रात के लिए इसे बुक करने की कीमत 4 लाख रुपए है.
बता दें कि शादी में भले ही कम लोगों को अमंत्रित किया गया है मगर फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे लोगों के शामिल होने की खबरें हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि वरुण-नताशा की शादी को करण जौहर होस्ट करेंगे और इस शादी के फंक्शन में वरुण धवन की करीबी दोस्त आलिया भट्ट डांस करती नजर आएंगी.
सिर्फ आलिया भट्ट ही नहीं बल्कि खबरें तो ये भी हैं कि वरुण और नताशा की शादी में जाह्नवी कपूर भी बॉलीवुड के हिट नंबर्स पर थिरकती नजर आएंगी. अर्जुन कपूर भी अपने दोस्त वरुण की शादी में डांस करने की तैयारियों में जुटे हैं.