एक्टर वरुण धवन की साल 2020 में बड़ी फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हुई थी. कोरोना काल में इसे सबसे बड़ी रिलीज माना जा रहा है था और इसे मास एंटरटेनर का टैग भी दिया गया.
लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, लोगों की राय में भी बदलाव देखने को मिला और मेकर्स की भी खिंचाई शुरू हो गई. कुली नंबर 1 को काफी निगेटिव फीडबैक मिला और दर्शकों ने भी इसे ज्यादा पसंद नहीं किया.
आलम ये हो गया है कि सोशल मीडिया पर कुली नंबर 1 को लेकर फनी मीम बनने लगे, वरुण के सीन्स का मजाक उड़ाया गया और सारा की एक्टिंग पर भी तंज कसे गए.
अब इस निगेटिव फीडबैक पर वरुण धवन ने पहली बार रिएक्ट किया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे फिल्म सिर्फ और सिर्फ ऑडियंस के लिए बनाते हैं, उन्हें ऐसे रिव्यू से फर्क नहीं पड़ता.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में वरुण ने कहा है- मुझे अगर कोई कहता है कि मैं काफी अनकूल हूं क्योंकि ऐसी फिल्मों में काम करता हूं, तो मेरा जवाब इतना ही रहता है कि हां मैं अनकूल हूं और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
वे आगे कहते हैं- जो फिल्में लार्जर दैन लाइफ होती हैं, उन्हें बनाना मुश्किल रहता है, आपको काफी शिद्दत से काम करना होता है. मैं एन्जॉय करता हूं. मैं सभी को खुश करने के लिए फिल्म बनाता हूं, आम आदमी का रिएक्शन बहुत मायने रखता है.
अब मालूम हो कि वरुण को इतना कुछ इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि कुली नंबर 1 के बाद कई लोग उनके चयन पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं. कई की नजर में वरुण सिर्फ रीमेक में काम करने वाले एक एक्टर बनकर रह गए हैं.