scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शादी से पहले दिखी नताशा के वेडिंग लहंगे की झलक, अलीबाग के लिए निकली धवन फैमिली

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 1/7

वरुण धवन और नताशा दलाल, 24 जनवरी के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी अलीबाग के द मैंशन हाउस में होने वाली है. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच अब दुल्हन के लहंगे की झलक देखने को मिली है. 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 2/7

नताशा दलाल अपनी शादी में क्या पहनने वाली हैं इस पर सभी की निगाह जमी हुई है. ऐसे में अब अलीबाग से उनके लहंगे की फोटोज सामने आई हैं. यह फोटोज पैपराजी ने तब क्लिक की थीं जब वेडिंग वेन्यू पर उनका आउटफिट लेकर जाया जा रहा था. 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 3/7

फोटो में आप देख सकते हैं कि कवर में आधा ढका हुआ एक खूबसूरत क्रीम कलर का आउटफिट देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी वाला यह लहंगा नताशा शादी में पहनेंगी.

Advertisement
वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 4/7

इस लहंगे को देखकर साफ है कि नताशा दलाल अपनी शादी में ट्रेडिशनल रेड आउटफिट के बजाए कुछ नया और हटके पहने का प्लान बना चुकी हैं. हालांकि वरुण धवन शादी में क्या पहन रहे हैं, इसपर अभी भी राज बना हुआ है. 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 5/7

वैसे बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल का परिवार शादी के लिए मुंबई से अलीबाग पहुंच चुका है. शुक्रवार की सुबह नताशा और उनके परिवार को  रवाना होते देखा गया था वहीं वरुण के माता-पिता डेविड धवन और करुणा धवन भी गाड़ी में जाते नजर आए.

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 6/7

वरुण धवन के भाई रोहित धवन को भी माता-पिता के साथ अलीबाग जाते देखा गया था. यह सभी अपने साथ कुछ सामान ले जाते नजर आए. मीडिया की नजरों से सभी दूर रहने की कोशिश करते दिखे. खबर है कि वरुण और नताशा की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होने जा रही है. 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 7/7

डेविड धवन को शुक्रवार सुबह वेडिंग वेन्यू के बाहर बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया था. बताया जा रहा है कि वरुण की शादी में किसे बुलाया जाए और किसे नहीं यह सोचकर डेविड दुविधा में थे. वैसे माना जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए वरुण और नताशा के परिवार और करीबी ही शादी में शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement