scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वरुण-नताशा की शादी के बाद अलीबाग से मुंबई लौटे बाराती, देखें तस्वीरें

डेविड धवन और लाली धवन
  • 1/7

एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग में हो गई. इस आलीशान शादी में दोनों एक परिवार वालों और करीबियों ने शिरकत की थी. अब शादी की रस्में और सेलिब्रेशन खत्म होने के बाद धवन और दलाल परिवार अपने-अपने घर लौट गए हैं. 

डेविड धवन और लाली धवन
  • 2/7

वरुण धवन के पिता डेविड धवन और उनकी मां लाली धवन को अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट से बाहर निकलते देखा गया. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी किया. दोनों अपना सामान गाड़ी में रखवाकर रिजॉर्ट से मुंबई के घर को रवाना हुए. 

रोहित धवन
  • 3/7

वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन को भी सामान बाहर निकलवाते देखा गया. व्हाइट टी-शर्ट में रोहित अपने कंधों पर बैग टांगे हुए नजर आए. 

Advertisement
रोहित धवन, जाह्नवी धवन और उनकी बेटी
  • 4/7

रोहित धवन ने अपनी पत्नी जाह्नवी धवन और बेटी संग पैपराजी के लिए पोज भी किया. रविवार को खबर आई थी कि रोहित ने ही शादी में आए मेहमानों का खास ख्याल रखा था. 

अनिल धवन और उनकी बेटी
  • 5/7

डेविड धवन के बड़े भाई अनिल धवन और उनकी बेटी अंजनी भी द मैंशन हाउस के बाहर स्पॉट हुए. कैजुअल आउटफिट में दोनों गाड़ी का इंतजार करते दिखे.

नताशा दलाल के माता-पिता
  • 6/7

नताशा दलाल के माता-पिता गौरी दलाल और राजेश दलाल भी घर को निकले. दोनों को अपने मेहमानों से बातचीत करते और अपना सामान निकलवाते देखा गया. जाहिर है कि दलाल परिवार बेटी की शादी से बेहद खुश है. 

अनिल धवन और उनका परिवार
  • 7/7

फोटो सोर्स: योगेन शाह 

Advertisement
Advertisement