एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी शादी को एक सीक्रेट इवेंट बनाने की जरूर कोशिश की है, लेकिन सोशल मीडिया के दौर में कई ऐसे अनसीन फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं, जो फैन्स को खुश कर रहे हैं.
अब इस समय सोशल मीडिया पर वरुण धवन की शादी में बैंड बजाने वालों का एक वीडियो वायरल है. उस वीडियो में कुछ लोग कांच का एक बोर्ड उठाकर लेकर जा रहे हैं.
वैसे तो उस बोर्ड में कुछ खास नहीं है, लेकिन उस पर जो लाइन लिखी हैं, वो सभी का ध्यान खींच रही हैं. कहा जा रहा है कि ये मजेदार-सा मैसेज वरुण धवन की तरफ से बारातियों को दिया गया है.
उस बोर्ड पर लिखा है- Awkward But Enthusiastic Dancing. हिंदी में अनुवाद करें तो 'अजीब लेकिन जोश से भरपूर डांस. अब कहा जा रहा है कि ये मैसेज वरुण से लेकर शादी में आ रहे हर बाराती पर लागू होने वाला है.
सभी से कहा जा रहा है कि वे बस ढोल की बीट्स पर दिल खोलकर थिरकें और उनकी शादी को यादगार इवेंट बना दें. वैसे इस वीडियो पर फैन्स की तरफ से भी मजेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लेखा है- ये मैसेज तो बिल्कुल वरुण धवन की फिल्मों की तरह है. वहीं एक और यूजर ने लिखा है- गेस्ट तो बुलाए नहीं, ये शादी काफी बोरिंग हो रही है.